17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी योजनाओं से अवगत हुए लोग…ओके

सरकारी योजनाओं से अवगत हुए लोग…ओके खूंटी. पत्रसूचना कार्यालय भारत सरकार रांची द्वारा कचहरी मैदान खूंटी में आयोजित जन सूचना अभियान के दूसरे दिन रविवार को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिन्हा ने विद्यार्थियों व ग्रामीणों को मध्याह्न भोजन, छात्रवृत्ति व साइकिल वितरण, स्कॉलरशिप पोर्टल, […]

सरकारी योजनाओं से अवगत हुए लोग…ओके खूंटी. पत्रसूचना कार्यालय भारत सरकार रांची द्वारा कचहरी मैदान खूंटी में आयोजित जन सूचना अभियान के दूसरे दिन रविवार को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिन्हा ने विद्यार्थियों व ग्रामीणों को मध्याह्न भोजन, छात्रवृत्ति व साइकिल वितरण, स्कॉलरशिप पोर्टल, ई-लाइब्रेरी, कौशल विकास आदि के संबंध में विस्तार से बताया. वहीं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार ने स्वास्थ विभाग की इंद्रधनुष टीकाकरण योजना, सुरक्षित प्रसव, सुरक्षित गर्भपात आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान स्कूली बच्चों के लिए क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालक पीआइबी लखनऊ के सुधीर पांडेय ने किया. मौके पर नोडल पदाधिकारी रोहित कुमार, डीएससी अशोक सिंह, एलडीएम अरुण गुप्ता, एसएम यादव, हरेंद्र तिवारी,सुनीता गोप, अर्पणा हंस, ज्योत्सना शीला डांग, दिलीप मिश्र,मो यासीन, अराधना सिंह, ज्योतिष भगत, महेश चौधरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें