खलारी : गांधी जयंती के अवसर पर डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी और स्वयंसेवी संस्था विकास भारती के अगुवाई में खलारी में सफाई अभियान चलाया गया. सुबह होते ही डीएसपी प्रमोद केसरी, इंस्पेक्टर आरके रमण, थानेदार हरेंद्र कुमार राय समेत अन्य जवान प्रखंड के चौक-चौराहों व सड़कों की सफाई के लिए हाथों में झाड़ू लेकर निकल पड़े. खलारी ओवरब्रिज से हिंदुगढ़ी चौक तक तथा केडी रोड में सफाई की गयी.
पुलिस अधिकारियों और जवानों को झाड़ू लगाता देख आसपास के लोग भी सफाई में जुट गये. हिंदुगढ़ी चौक पर विकास भारती के खलारी ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर ओमप्रकाश शर्मा ने लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलायी.
मैक्लुस्कीगंज. राष्ट्रीय अभियान के तहत गांधी जयंती के अवसर पर मैक्लुस्कीगंज में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान खलारी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने मैक्लुस्कीगंज थाना परिसर में सफाई की. इधर, मैक्लुस्कीगंज स्टेशन परिसर में भी स्टेशन प्रबंधक जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्लेटफार्म की साफ-सफाई की गयी.
खलारी स्टेशन परिसर की सफाई की गयी
खलारी़ खलारी स्टेशन प्रबंधक एसके सांगा के नेतृत्व में रेलकर्मियों ने खलारी स्टेशन परिसर में सफाई अभियान चलाया. रेलवे अधिकारियों व रेलकर्मियों ने प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर व फूटब्रिज की सफाई की.
प्लेटफॉर्म से सटे रेल की पटरियों पर गिरे कूड़े को भी साफ किया. रेल प्रबंधक सांगा ने यात्रियों से स्टेशन परिसर को साफ रखने में सहयोग करने की अपील की. अभियान में उमेश कुमार, अरविंद कुमार, मधुसूदन कुमार, राजू कुमार, वीरेंद्र दास, अनुज पासवान, समर बहादुर आदि ने सहयोग किया.
एनके प्रबंधन ने निकाला स्वच्छता जागरूकता मार्च
डकरा. एनके प्रबंधन द्वारा शुक्रवार को डकरा में स्वच्छता जागरूकता मार्च निकाला गया. महाप्रबंधक केके मिश्र के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता मार्च डकरा शॉपिंग सेंटर, बी–टाइप और ए-टाइप कॉलोनी से गुजरा. इस दौरान लोगों से आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई रखने की अपील की गयी. मार्च में शामिल लोगों ने शॉपिंग सेंटर व बी टाईप कॉलोनी में सफाई की. इस अवसर पर ललन सिंह, एसएन सिंह, एसके गोस्वामी, एके सिंह, अमरभूषन सिंह, विनय सिंह मानकी, शैलेंद्र नाथ शाहदेव,अनुराधा सिंह अन्नू, ओमप्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे.
आइआरबी थ्री के जवानों ने चलाया अभियान
पिपरवार. गांधी जयंती के अवसर पर आइआरबी थ्री पिपरवार के जवानों ने शुक्रवार को डीएवी बचरा में स्वच्छता अभियान चलाया. इंस्पेक्टर जीएस चौधरी के नेतृत्व में जवानों ने स्कूल परिसर की सफाई की. जवानों ने चार नंबर चौक पर भी सफाई अभियान चलाया.