Advertisement
होल्डिंग कर का नये सिरे से सर्वे होगा
खूंटी़ : खूंटी नगरपंचायत क्षेत्र में होल्डिंग कर के लिए नये सिरे से सर्वे होगा. सर्वे के बाद नयी दर पर लोगों को घरों (जिनका कर पूर्व से निर्धारित नहीं है) का होल्डिंग कर देना होगा. उक्त बातें नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कही़ […]
खूंटी़ : खूंटी नगरपंचायत क्षेत्र में होल्डिंग कर के लिए नये सिरे से सर्वे होगा. सर्वे के बाद नयी दर पर लोगों को घरों (जिनका कर पूर्व से निर्धारित नहीं है) का होल्डिंग कर देना होगा. उक्त बातें नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कही़ उन्होंने कहा कि सर्वें का काम अगले माह शुरू होने की संभावना है.
होल्डिंग कर फिक्सशेसन के लिए तीन मापदंड तय किये गये है. पहला जिनकी खतियानी जमीन है. दूसरा वैसे लोग जिन्होंने जमीन क्रय कर घर बनवाया है तथा तीसरा जिनके नाम जमीन नहीं है, पर जमीन पर बने घर में वे लोग स्थायी रूप से रहते हैं. नगर पंचायत क्षेत्र के अधीन अबतक 3680 होल्डिंग कर दाता है. भवनों के कर निर्धारण के लिए इसके अलावा तीन बिंदु भी तय किए गए है.
पहले रांची-चाईबासा मुख्य पथ के किनारे(क्षेत्र) के भवन, दूसरा खूंटी-तोरपा मुख्य पथ के किनारे स्थित भवन तथा तीसरा में प्रमुख रोड कर्रा रोड, दतिया रोड व खूंटी-तमाड़ रोड के किनारे स्थित भवन. अन्य गली मोहल्लों के छूटे व नये भवनों के कर निर्धारण भी किया जायेगा. सरकारी व प्राइवेट स्कूल सहित सरकारी भवनों को भी होल्डिंग कर देना होगा. ऐसे 59 सरकारी स्कूल व 22 निजी स्कूलों को कर निर्धारण के बाबत चिन्हित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement