13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अश्रुपूर्ण नेत्रों से दी मां दुर्गा को विदाई

खलारी : दुर्गापूजा के दौरान लगातार बारिश होने से लोगों का उत्साह फीका पड़ गया. खलारी क्षेत्र में शनिवार की शाम से ही बारिश शुरू हो गये थी, जो रविवार देर रात तक जारी रही. बारिश के कारण धमधमिया, डकरा, केडीएच, मोहननगर, सुभाषनगर समेत अन्य जगहों पर बने पंडालों को नुकसान पहुंचा. सबसे ज्यादा नुकसान […]

खलारी : दुर्गापूजा के दौरान लगातार बारिश होने से लोगों का उत्साह फीका पड़ गया. खलारी क्षेत्र में शनिवार की शाम से ही बारिश शुरू हो गये थी, जो रविवार देर रात तक जारी रही. बारिश के कारण धमधमिया, डकरा, केडीएच, मोहननगर, सुभाषनगर समेत अन्य जगहों पर बने पंडालों को नुकसान पहुंचा. सबसे ज्यादा नुकसान करकट्टा पूजा पंडाल को हुआ.

कई जगहों पर बिजली के रंगबिरंगे बल्बों से बने तोरण द्वार धराशायी हो गये. पूजा पंडालों के आसपास स्टॉल लगानेवाले लोगों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा. भारी बारिश की वजह से बहुत कम लोग घरों से निकले. उधर, बारिश के कारण पुरनाडीह रोहिणी खदान में पानी भर जाने से उत्पादन ठप हो गया.

मैक्लुस्कीगंज :हेसालौंग सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित एकादशी मेला मंगलवार को संपन्न हो गया.मेला में खिलौना, मिठाई, गन्ना आदि की खूब बिक्री हुई. मेला के एक दिन बाद यानी बुधवार को समिति द्वारा स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसजर्न होगा.

इधर, लपरा, नावाडीह, धुर्वामोड़, हुटाप धमधमिया में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का मंगलवार को विसजर्न कर दिया गया. नवाडीह में दशहरा मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

पिपरवार : बारिश के कारण पिपरवार के पूजा पंडालों में काफी कम संख्या में लोग पहुंचे. सोमवार को मौसम साफ होने के बाद पंडालों और बचरा में लगे मेला में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मेला से लोगों ने घरेलू उपयोग के सामानों की खरीदारी की.

इधर, सार्वजनिक पूजा समिति, पिपरवार द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम बारिश की भेंट चढ़ गया. राय कोलियरी, बचरा, बेंती,राय बाजार पुरानी राय में प्रतिमा विसजर्न नहीं हो सका है.

डकरा. बारिश तूफान के बावजूद डकरा क्षेत्र के पूजा पंडालों में महाअष्टमी नवमी को श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. सुरक्षा के मद्देनजर पंडालों के आसपास की गयी विद्युत सज्जा को खोल दिया गया था. डकरा के पूजा पंडालों को बारिश से आंशिक नुकसान हुआ. सोमवार को डकरा स्टेडियम में रावणदहन का कार्यक्रम तय समय पर हुआ. यहां महाप्रबंधक बीआर रेड्डी ने रावण के पुतले में आग लगायी.

मौके पर बच्चे भगवान राम, माता सीता और हनुमान का वेश धर कर पहुंचे. रावण दहन कार्यक्रम में सीसीएल के अधिकारी, ट्रेड यूनियन के नेता समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डकरा. डकरा क्षेत्र के पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का सोमवार मंगलवार को विसजर्न कर दिया गया. मोहन नगर में स्थापित प्रतिमा का विसजर्न बुधवार को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें