Advertisement
नदी में बह रहे श्रद्धालु बाल-बाल बचे
रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर स्थित भैरवी नदी में मंगलवार को तीन श्रद्धालु बह गये. यह घटना दोपहर 12 बजे की है. बताया जाता है कि बिहार से कई श्रद्धालु मां छिन्नमस्तिके की पूजा-अर्चना करने के लिए यहां पहुंचे थे. इस बीच तीन लोग नदी में स्नान कर रहे थे. पानी की धार में तीनों बह […]
रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर स्थित भैरवी नदी में मंगलवार को तीन श्रद्धालु बह गये. यह घटना दोपहर 12 बजे की है. बताया जाता है कि बिहार से कई श्रद्धालु मां छिन्नमस्तिके की पूजा-अर्चना करने के लिए यहां पहुंचे थे. इस बीच तीन लोग नदी में स्नान कर रहे थे. पानी की धार में तीनों बह गये. श्रद्धालुओं के पानी में डूबने पर आस -पास के लोगों ने हल्ला किया. स्थानीय ग्रामीणों व मछुआरों की मदद से भैरवी नदी में बहे तीनों व्यक्तियों को दामोदर नद से निकाला गया.
कलवर्ट को बंद करने के कारण हो रही है घटनाएं : भैरवी नदी पर छिलका पुल के ऊपर से पानी बह रहा है.बताया जाता है कि छिलका पुल में कलवर्ट बनाया गया है, लेकिन उसे बंद कर दिया गया है. पानी निकासी नहीं होने के कारण छिलका पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. कई अंजान लोग यहां स्नान करने के दाैरान नदी की धार में बह जा रहे हैं. 15 अगस्त को भी तीन लोग पानी में बह गये थे. गोताखोरों ने बचा लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement