Advertisement
स्वयं सहायता समूहों को मिलेंगे 50 हजार रु लोन
सिल्ली़ सिल्ली प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ जागो महतो ने की. इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बेहतर काम करने वाले स्वयं सहायता समूहों को और बेहतर तरीके से काम करने के ख्याल से 50 हजार […]
सिल्ली़ सिल्ली प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ जागो महतो ने की. इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बेहतर काम करने वाले स्वयं सहायता समूहों को और बेहतर तरीके से काम करने के ख्याल से 50 हजार रुपये का लोन देने का निर्णय लिया गया.
बैठक में दो साै समूहों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से लोन देने का लक्ष्य रखा गया है. बीडीओ जागो महतो ने कहा कि यह लोन माईक्रो फाइनांस योजना के तहत दिये जायेंगे. इसमें किसी तरह का अनुदान नहीं मिलेगा, लेकिन इस पर मात्र चार प्रतिशत सालाना ही सूद लगेगा. बीडीओ के अनुसार, लोन 27 अगस्त को स्वयं सहायता समूहों के बीच वितरित किया जायेगा. इसके लिये क्षेत्र के बैंकों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं़ बैठक में प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी मंजूला पालित, संजीवनी की श्रद्धा महतो सहित सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक व प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement