Advertisement
एनके एरिया में बड़ी दुर्घटना टली
चूरी परियोजना में घंसी खदान, सुरक्षित निकाले गये 80 मजदूर खलारी : सीसीएल के एनके एरिया के चुरी परियोजना में बुधवार को बड़ी दुर्घटना टल गयी. कंपनी के भूमिगत खदान में काम कर रहे करीब 80 मजदूर धंसान के कारण फंस गये. इसकी सूचना प्रबंधन को दी गयी. प्रबंधन, पुलिस और स्थानीय मजदूरों के प्रयास […]
चूरी परियोजना में घंसी खदान, सुरक्षित निकाले गये 80 मजदूर
खलारी : सीसीएल के एनके एरिया के चुरी परियोजना में बुधवार को बड़ी दुर्घटना टल गयी. कंपनी के भूमिगत खदान में काम कर रहे करीब 80 मजदूर धंसान के कारण फंस गये. इसकी सूचना प्रबंधन को दी गयी. प्रबंधन, पुलिस और स्थानीय मजदूरों के प्रयास से सभी 80 लोगों को वैकल्पिक रास्ते से निकाल लिया गया.
घटना करीब पौने ग्यारह बजे की है. खदान धंसने की घटना भूमिगत खदान के प्रवेश द्वार से सत्ताइस मीटर अंदर हुई है. सूचना मिलते ही एरिया की रेस्क्यू टीम अपने पूरे इंतजाम के साथ वहां पहुंच गयी. पुलिस प्रशासन भी वहां सहायता के लिए आ गयी. राहत की बात यह थी कि धंसान की घटना प्रवेश द्वारा के निकट हुई थी और खदान में वहां से दो किलोमीटर अंदर काम चल रहा था.
वहीं दुर्घटना की स्थिति में खदान से मजदूरों के निकलने के लिए और भी वैकल्पिक रास्ते हैं. धंसान की सूचना खदान में अंदर काम कर रहे कामगारों को दे दी गयी थी. धंसान कितनी दूरी तक हुआ है, इसका अंदाजा अभी तक नहीं लगाया जा सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement