खूंटी : मुरहू पुलिस ने बुधवार को बिंदादीरी गांव स्थित एक बेर के पेड़ पर फांसी से लटके दो नाबालिग छात्र-छात्र हाबिल बोदरा (16वर्ष) व पुष्पा बोदरा (14वर्ष) का शव बरामद किया है. इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पुलिस के अनुसार दोनों ने आत्महत्या की है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार बिंदादीरी निवासी हाबिल बोदरा सियांकेल स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा आठ, जबकि रूमई निवासी पुष्पा बोदरा हातूमुंडी स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सातवीं कक्षा की छात्र थी. बताया जाता है कि दोनों 12 मई से अपने-अपने घर से लापता था. खोजबीन के क्रम में दोनों के शव पेड़ से लटके पाये गये. दोनों के गले में एक ही नाइलॉन की रस्सी के फंदे लगे हुए थे.
आशंका जतायी जा रही है कि 12 मई की देर रात दोनों ने आत्महत्या की होगी. ग्रामीणों के अनुसार दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. बताया जाता है कि दोनों शादी करनेवाले थे, लेकिन एक गोत्र होने के कारण परिजन शादी को राजी नहीं थे.