पिपरवार : सीसीएलकर्मी राजेंद्र राम हत्याकांड के बाद प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में बनी सहमति के बावजूद उनके पुत्र को नियुक्ति पत्र व मुआवजा राशि नहीं मिलने से नाराज बिजैन के ग्रामीणों ने सोमवार को अशोक परियोजना का कामकाज बंद करा दिया. बाद में प्रबंधन द्वारा मृतक के पुत्र को नियुक्ति पत्रदी गयी.
आवश्यक औपचारिकता पूरी करने के बाद कंपनी के नियमानुसार मुआवजा भुगतान का आश्वासन दिये जाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. इसके बाद खनन काम चालू हुआ, लेकिन रोड सेल का काम लगातार दूसरे दिन भी शुरू नहीं हो सका. कोयला लेने पहुंचे लगभग 500 ट्रक फंसे हुए हैं. इधर, रोड सेल से जुड़ी शांति समिति की बैठक में रोड सेल शीघ्र चालू करने की दिशा में विचार-विमर्श किया गया. समाचार लिखे जाने तक बैठक के निष्कर्ष की जानकारी नहीं मिल सकी है.