28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खदान बंद कराने के बाद मिला पत्र

पिपरवार : सीसीएलकर्मी राजेंद्र राम हत्याकांड के बाद प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में बनी सहमति के बावजूद उनके पुत्र को नियुक्ति पत्र व मुआवजा राशि नहीं मिलने से नाराज बिजैन के ग्रामीणों ने सोमवार को अशोक परियोजना का कामकाज बंद करा दिया. बाद में प्रबंधन द्वारा मृतक के पुत्र को नियुक्ति पत्रदी गयी. आवश्यक […]

पिपरवार : सीसीएलकर्मी राजेंद्र राम हत्याकांड के बाद प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में बनी सहमति के बावजूद उनके पुत्र को नियुक्ति पत्र व मुआवजा राशि नहीं मिलने से नाराज बिजैन के ग्रामीणों ने सोमवार को अशोक परियोजना का कामकाज बंद करा दिया. बाद में प्रबंधन द्वारा मृतक के पुत्र को नियुक्ति पत्रदी गयी.

आवश्यक औपचारिकता पूरी करने के बाद कंपनी के नियमानुसार मुआवजा भुगतान का आश्वासन दिये जाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. इसके बाद खनन काम चालू हुआ, लेकिन रोड सेल का काम लगातार दूसरे दिन भी शुरू नहीं हो सका. कोयला लेने पहुंचे लगभग 500 ट्रक फंसे हुए हैं. इधर, रोड सेल से जुड़ी शांति समिति की बैठक में रोड सेल शीघ्र चालू करने की दिशा में विचार-विमर्श किया गया. समाचार लिखे जाने तक बैठक के निष्कर्ष की जानकारी नहीं मिल सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें