Advertisement
गांव-गिरांव की हुई शूटिंग
सिल्ली : दूरदर्शन रांची की टीम ने शनिवार को सिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में गांव गिरांव की शूटिंग की़ इस दौरान टीम के लोगों ने बांस आधारित उद्योग पर कार्यक्रम तैयार किया़ इसके अलावा तीरंदाजी व वुशु खेल की शूटिंग की. टीम के सदस्यों ने बताया कि गांव गिरांव का यह कार्यक्रम क्षेत्र के ग्रामीण […]
सिल्ली : दूरदर्शन रांची की टीम ने शनिवार को सिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में गांव गिरांव की शूटिंग की़ इस दौरान टीम के लोगों ने बांस आधारित उद्योग पर कार्यक्रम तैयार किया़ इसके अलावा तीरंदाजी व वुशु खेल की शूटिंग की.
टीम के सदस्यों ने बताया कि गांव गिरांव का यह कार्यक्रम क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में हो रहे विकास कार्यो के अलावा झारखंड राज्य की कला संस्कृति समेत अन्य पहलुओं पर आधारित होता है. इन कार्यक्रमों का प्रसारण डीडी नेशनल के क्षेत्रीय चैनल पर सोमवार से शुक्रवार शाम 5 बजे से नियमित किया जाता है़ इस कार्यक्रम का निर्माण दूरदर्शन रांची केंद्र के उपनिदेशक शैलेश कुमार पंडित की देखरेख में सुधीर कुमार द्वारा किया जा रहा है. आज की शूटिंग टीम में प्रमोद कुमार झा, प्रताप फूलजेंस सिंह, राकेश व आनंद शामिल थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement