24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हक के लिए एकजुट हों महिलाएं

खूंटी : महिलाओं के विकास के बिना समाज, राज्य व देश के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है. उक्त बातें बिशप विनय कंडुलना ने कही. वे शनिवार को विकास संसाधन केंद्र जेवियर समाज सेवा संस्थान रांची व हॉपमेन समाज सेवा संस्थान खूंटी द्वारा लोयला मैदान में आयोजित महिला स्वयं सहायता समूहों की सभा […]

खूंटी : महिलाओं के विकास के बिना समाज, राज्य व देश के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है. उक्त बातें बिशप विनय कंडुलना ने कही. वे शनिवार को विकास संसाधन केंद्र जेवियर समाज सेवा संस्थान रांची व हॉपमेन समाज सेवा संस्थान खूंटी द्वारा लोयला मैदान में आयोजित महिला स्वयं सहायता समूहों की सभा में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
बिशप ने कहा कि महिलाएं अपने हक व अधिकार के लिए एकजुट हों. महिला समूहों विकास व जागरूकता की दिशा में संस्थाओं का प्रयास सराहनीय है.नाबार्ड के वरीय अधिकारी विक्रम कुमार दास ने कहा कि नाबार्ड महिला समूहों के विकास के लिए कृतसंकल्पित है.
श्री दास ने बैंकों ऋण, अनुदान आदि के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी. एक्सआइएसएस के रंजीत टोप्पो ने बताया कि सभा में रांची, सिमडेगा, खूंटी व गुमला की 12 महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों ने हिस्सा लिया. सभा में आजीविका के बाबत तीन वर्षीय योजना के क्रियान्वयन व सफलता की समीक्षा की गयी. साथ ही विकास के बाबत कई निर्णय लिए गये.
इस दौरान महिलाओं ने जागरूकता गीत प्रस्तुत किया. साथ ही जिला मत्स्य विभाग, केंद्रीय कारागार रांची व महिला समूहों ने स्टॉल लगा कर हस्तकला व पकवान निर्माण आदि के संबंध में लोगों को जानकारी दी. कार्यक्रम में खूंटी बीडीओ विनय मनीष लकड़ा, मुरहू बीडीओ सुषमा लकड़ा, फादर विशु बेंजामिन, फादर अगुस्तीन कुजूर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें