पिपरवार : बाबा सिद्घेश्वर नाथ महादेव मंदिर समिति की ओर से रविवार की रात बचरा चार नंबर मैदान में दो-गोला चैता रामायण का आयोजन किया गया. पिपरवार महाप्रबंधक चरण सिंह ने इसका उद्घाटन किया. इसके बाद बलिया (यूपी) से आये व्यास संतोष स्नेही व बिहार के व्यास शिवशंकर यादव के बीच दो गोला का मुकाबला शुरू हुआ.
कलाकारों ने कई प्रसंग प्रस्तुत किये. सुबह में कार्यक्रम के अंत में दोनों कलाकारों को समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया. मौके पर उमेश सिंह, भगवत सिंह, रवींद्र नाथ सिंह, संजय सिंह, शिव मंगल गिरि, नंददेव राम व रवींद्र कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.