Advertisement
परिजनों को ढाढ़स बंधाया
मुरी : यंग लॉयर्स एसोसिएशन झारखंड हाइकोर्ट रांची के अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह सहित एसोसिएशन के ललित कुमार सिंह, दिनेश चौधरी, मनोज कुमार सिन्हा व संजय कुमार सिंह शुक्रवार को छोटामुरी पहुंचे. यहां अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार सिंह के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी. एसोसिएशन ने परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. […]
मुरी : यंग लॉयर्स एसोसिएशन झारखंड हाइकोर्ट रांची के अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह सहित एसोसिएशन के ललित कुमार सिंह, दिनेश चौधरी, मनोज कुमार सिन्हा व संजय कुमार सिंह शुक्रवार को छोटामुरी पहुंचे. यहां अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार सिंह के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी.
एसोसिएशन ने परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने वीरेंद्र कुमार सिंह के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. कहा कि 48 घंटे के भीतर गिरफ्तारी नहीं होती है, तो एसोसिएशन के लोग एसएसपी कार्यालय का घेराव करेंगे. साथ ही परिजन के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की. मौके पर वीरेंद्र कुमार सिंह पुत्र सिद्घार्थ सिंह, पुत्री दिव्या कुमारी, बड़े भाई कामेश्वर सिंह, छोटे भाई राजकुमार सिंह, जयकुमार सिंह, संजय सिंह, भतीजा प्रकाश सिंह, देवेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. ज्ञात हो कि अधिवक्ता सह पंप संचालक वीरेंद्र कुमार सिंह की गोली मार कर अपराधियों ने हत्या कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement