खूंटी : सीआरपीएफ 94 बटालियन खूंटी में गुरुवार को शौर्य दिवस मनाया गया. इसमें उल्लेखनीय सेवा के लिए कमांडेंट रवींद्र कुमार सहित बटालियन के 13 जवानों व अधिकारियों को बहादुरी पदक दिया गया. कमांडेंट रवींद्र भगत को गुरुवार को रांची में महानिदेशालय के वरीय अधिकारियों से अवार्ड मिला, जबकि शेष को खूंटी में आयोजित एक समारोह में चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ रवींद्र कुमार के कर कमलों से दिया गया.
कमांडेंट रवींद्र कुमार के अलावा जिन्हें अवार्ड मिला है, उनमें एसके शर्मा, रंजीत मंडल, अजय पाल, अशोक कुमार, मंगूलाल, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, गुलाब सिंह, शिव कुमार, अभिनव राय, केके महतो व अमित कौशिक शामिल हैं. मौके पर ओम हरि, अनुराग राज, विजय शंकर (तीनों डिप्टी कमांडेंट), मेजर सूबेदार अजीत अधिकारी व टीपी रत्नम सहित अन्य उपस्थित थे.