खलारी : खलारी पंचायत सचिवालय में हुई ग्रामसभा में खलारी पंचायत में शौचालय निर्माण व इंदिरा आवास के लाभुकों का चयन किया गया. ग्रामसभा में वैसे लाभुकों का चयन किया गया, जिनका नाम बीपीएल सूची में है, परंतु इंदिरा आवास की प्रतीक्षा सूची में नहीं है.
इस अवसर पर अशोक शुक्ला, विजय गोप, अनारूल अंसारी, दीनानाथ नायक, किशोर खंडित, अशोक मास्टर, ललिता लकड़ा, अनिता लकड़ा, गंदूरा कच्छप, किशोर गोप, अजय बहादुर, मोतीउर्रहमान, पार्वती देवी, लक्ष्मी देवी, राधिका देवी, रामवृक्ष लोहार आदि उपस्थित थे.