डकरा : बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक की डकरा शाखा को बंद रखने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दो माह से प्रत्येक बुधवार को बैंक बंद रहता है. पूछने शाखा प्रबंधक ने बताया कि यह निर्देश ऊपर से मिला है. सीसीएल कर्मियों ने महाप्रबंधक से हस्तक्षेप की मांग की है.
मालूम हो कि डकरा में एक साल पूर्व एसबीआइ की शाखा खुली थी. अब तक बैंक में चार हजार खाता खोले जा चुके हैं. सीसीएल द्वारा बैंक को भवन उपलब्ध कराया गया है. बैंक मैनेजर के अलावा यहां मात्र एक पीओ पदस्थापित है, जिससे कार्य दिवस के समय बैंक में काफी भीड़ रहती है.