सिल्ली : रंगों को त्योहार होली छह मार्च को है. बाजार रंग अबीर गुलाल से सजे हैं. तरह-तरह के मुखौटे भी हैं. कहीं मोदी, तो कहीं धौनी के मुखौटे बिक रहे हैं. पिचकारी भी विभिन्न तरह के उपलब्ध हैं. लोगों ने भी होली खेलने की तैयारी पूरी कर ली है. कहीं हर्बल होली, तो कहीं बिना पानी के होली खेलने की तैयारी है.
बुधवार को बाजार में खास भीड़ देखी गयी. रंगों के अलावा कपड़े की दुकानों पर भीड़ लगी रही. लोगों ने अपने सामथ्र्य के अनुसार खरीदारी की. इधर, होली के दिन कुछ जगहों पर मटका फोड़ प्रतियोगिता होगी, जिसकी तैयारी जारी है. वहीं रंग में भंग न पड़े इस दिशा में पांच व छह मार्च को क्षेत्र की सभी शराब की दुकानों को बंद रखने निर्देश जारी किया गया है. लोगों से विधि-व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी है.