Advertisement
उत्पादन लक्ष्य से एनके एरिया 11 लाख टन पीछे
डकरा : वित्तीय वर्ष 2014-15 में एनके एरिया को जो कोयला उत्पादन लक्ष्य मिला था, उससे 11,79,929 टन पीछे है. 14 दिसंबर तक एरिया को 29,55,796 टन कोयला उत्पादन करना था, लेकिन 17,75,867 टन ही कोयला उत्पादन हो पाया है. चालू वित्तीय वर्ष में एरिया को 52,29,500 टन कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य दिया गया […]
डकरा : वित्तीय वर्ष 2014-15 में एनके एरिया को जो कोयला उत्पादन लक्ष्य मिला था, उससे 11,79,929 टन पीछे है. 14 दिसंबर तक एरिया को 29,55,796 टन कोयला उत्पादन करना था, लेकिन 17,75,867 टन ही कोयला उत्पादन हो पाया है.
चालू वित्तीय वर्ष में एरिया को 52,29,500 टन कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें चूरी को 30,000, डकरा को 4,00,000, केडीएच को 20,00,000, पुरनाडीह को 17,99,500 व रोहिणी को 10,00,000 टन लक्ष्य दिया गया है.
14 दिसंबर तक चूरी को 19,444, डकरा को 2,78,839, केडीएच को 11,81,290, पुरनाडीह को 10,40,047 तथा रोहिणी को 4,36,176 टन कोयला निकालना था, लेकिन क्रमश: 16,290, 1,38,192, 3,72,200, 9,51,301 व 3,04,184 टन ही कोयला निकाला गया. वहीं 14 दिसंबर तक 54,39,096 टन ओबी निकाला जाना था, लेकिन 49,82,074 टन ओबी निकाला जा सका. ओबी निकालने का लक्ष्य मार्च तक 85,50,000 टन है. डकरा को छोड़ कर सभी परियोजना ओबी निकालने के काम में तय लक्ष्य से पीछे है. वहीं कोयला डिस्पैच करने के मामले में भी 15,40,937 टन एरिया पीछे चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement