17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के बल पर घर में लूटपाट,नकद व जेवर लूटे

खलारी : खलारी थाना क्षेत्र के मोहननगर कॉलोनी के संजय भुईयां के आवास पर रविवार की रात डकैतों ने धावा बोला और नकद समेत जेवरात, मोबाइल व कपड़े लूट कर भाग निकले. इनकी कीमत करीब तीन लाख रुपये आंकी गयी है. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है. चूरी परियोजना में कार्यरत संजय […]

खलारी : खलारी थाना क्षेत्र के मोहननगर कॉलोनी के संजय भुईयां के आवास पर रविवार की रात डकैतों ने धावा बोला और नकद समेत जेवरात, मोबाइल व कपड़े लूट कर भाग निकले. इनकी कीमत करीब तीन लाख रुपये आंकी गयी है. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है.

चूरी परियोजना में कार्यरत संजय भुईयां के क्वार्टर संख्या एम/238 में रात करीब एक बजे पांच डकैत पीछे के दरवाजे से घुसे. घर में घुसते ही उन्होंने हथियार के बल पर संजय को कब्जे में लिया, फिर उनके हाथ पैर बांध दिये और एक कमरे बंद कर दिया. इसी क्रम में डकैतों ने उनकी पत्नी नीलू देवी व दो बच्चों को भी कब्जे में लिया. सभी को कब्जे में लेने के बाद डकैतों ने लूटपाट शुरू की.

नीलू देवी ने शोर मचाना चाहा, लेकिन डकैतों ने उनकी कनपटी पर रिवाल्वर सटा दी और पूरे परिवार को गोली मार देने की धमकी दी. फिर डकैतों ने नीलू से कीमती सामान निकालने को कहा. इसके बाद नीलू ने कान, नाक व पैर में पहने गहने निकाल कर दे दिये. करीब दो घंटे तक लूटपाट करने के बाद सभी आराम से निकल भागे. इससे पूर्व शनिवार की रात सुभाषनगर में तीन घरों के अलावा एक दुकान में भी अपराधियों ने लूटपाट की थी. दो दिन में लूटपाट की हुई घटना से क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं. पुलिस दोनों घटना की जांच कर रही है. समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें