सिल्ली : सिल्ली में सरकारी स्कूलों पर अधिकारियों का वश नहीं. यहां प्रधानाध्यापकों की ही चलती है. कुछ इसी तरह का एक नजारा चोकेसेरेंग प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को देखने में मिला. दिन के करीब 10:30 बज रहे हैं.
तीन-चार बच्चे स्कूल के सामने खेल रहे हैं. स्कूल में ताला बंद है. कोई भी शिक्षक मौजूद नहीं हैं. मामले की सूचना पाकर विद्यालय के सीआरपी झालू महतो विद्यालय देखने गये.
उन्होंने बताया कि चोकेसेंरेंग का प्राथमिक विद्यालय दिन के एक बजे तक भी नहीं खुला था़ उन्होंने मामले की जानकारी बीइएओ उपेंद्र दास को दी है़ इधर, विश्वनाथ मुंडा से फोन पर इसका कारण जानने के लिए संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. इसी तरह राजकीय मवि कोकालगाम में दिन के 10:10 तक कोई भी शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे थे. करीब दर्जन भर बच्चे स्कूल के चबूतरे पर खेल रहे थे. बाद में एक पारा शिक्षक आये. उन्होंने कहा कि रास्ते का एक पुल टूट गया है, इसलिए आने में देर हो गयी़