बाद में ली जायेगी विशेष परीक्षा : प्रधानाध्यापक
Advertisement
नौ छात्राएं नहीं दे सकी नौवीं बोर्ड की परीक्षा
बाद में ली जायेगी विशेष परीक्षा : प्रधानाध्यापक खलारी : राजकीयकृत जनता उच्च विद्यालय प्लस टू की नौ छात्राएं जैक की नौवीं बोर्ड परीक्षा देने से वंचित रह गयी. इन छात्राओं को प्रवेश पत्र नहीं मिल सका. इनमें सोनाली कुमारी, मधु कुमारी, सुमन कुमारी, सानिला परवीन, फिजा नाज, खुशनुमा परवीन, रीता कुमारी, राखी कुमारी, गुलअलसा […]
खलारी : राजकीयकृत जनता उच्च विद्यालय प्लस टू की नौ छात्राएं जैक की नौवीं बोर्ड परीक्षा देने से वंचित रह गयी. इन छात्राओं को प्रवेश पत्र नहीं मिल सका. इनमें सोनाली कुमारी, मधु कुमारी, सुमन कुमारी, सानिला परवीन, फिजा नाज, खुशनुमा परवीन, रीता कुमारी, राखी कुमारी, गुलअलसा परवीन शामिल हैं. परीक्षा देने से वंचित छात्रओं में निराशा और उनके अभिभावकों में विद्यालय प्रबंधन के प्रति नाराजगी है.
एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर विद्यालय में हंगामा भी हुआ. बाद में मैक्लुस्कीगंज थाना पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हो पाया और अन्य बच्चों का नौवीं परीक्षा शुरू हो पायी. इधर प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद मिश्रा ने कहा है कि तकनीकी खराबी के कारण इन बच्चों का चेक लिस्ट और प्रवेश पत्र निर्गत नहीं हो सका.
अधिविद्य परिषद् रांची से प्राप्त सूचना के अनुसार इन बच्चों की पुन: परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा की सूचना अगले एक-दो महीने में जैक द्वारा अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. इधर खलारी युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रताप यादव ने जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र देकर इन बच्चों की पुन: परीक्षा लेने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement