22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी समाज शिक्षा पर दे ध्यान

शहीद दिवस. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने डोम्बारी बुरू में शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले आदिवासियों की जल, जंगल अौर जमीन से संबंधित बने कानूनों में छेड़छाड़ नहीं होगी खूंटी : भारत के भौगोलिक क्षेत्रफल के 40 प्रतिशत हिस्से में साढ़े दस करोड़ आदिवासी रहते हैं. आदिवासी समुदाय के भविष्य की जिम्मेवारी खूंटी का सांसद […]

  • शहीद दिवस. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने डोम्बारी बुरू में शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले
  • आदिवासियों की जल, जंगल अौर जमीन से संबंधित बने कानूनों में छेड़छाड़ नहीं होगी
खूंटी : भारत के भौगोलिक क्षेत्रफल के 40 प्रतिशत हिस्से में साढ़े दस करोड़ आदिवासी रहते हैं. आदिवासी समुदाय के भविष्य की जिम्मेवारी खूंटी का सांसद होने के नाते मुझे दी गयी है. आदिवासी समुदाय की परंपरा व इतिहास को बरकरार रखते हुए पूरे देश का विकास होगा़ आदिवासियों की जल, जंगल, जमीन व परंपरा सुरक्षित रखी जायेगी. यह बातें जनजातीय मामलों के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा ने कही.
वे गुरुवार को डोम्बारी बुरू में आयोजित शहीद दिवस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जबतक आपके क्षेत्र के सांसद के रूप में केंद्र में रहूंगा, तबतक आदिवासियों की जल, जंगल, जमीन से संबंधित बने कानून से कोई छेड़छाड़ नहीं होने दिया जायेगा़ आदिवासी समाज शिक्षा पर ध्यान दे. शिक्षित होकर ही खूंटी के आदिवासियों का प्रतिनिधित्व खूंटी से लेकर दिल्ली तक रहेगा़
इससे पूर्व सभी ने डोम्बारी स्थित भगवान बिरसा मुंडा की विशाल प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर डोम्बारी बुरू के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा व डोम्बारी बुरू में शहीद हुए लोगों के वंशजों को सम्मानित किया. इस अवसर पर मेला का भी आयोजन किया गया़ जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम में डोम्बारी बुरू में शहीद लोगों के वशंजों को नौकरी देने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री को पत्र सौंपा गया़
मौके पर पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, एसडीओ प्रणव कुमार पाल, एसडीपीओ आशीष कुमार महली, बीडीओ प्रदीप भगत, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो, मनोज कुमार, प्रमुख रूकमिला देवी, उपप्रमुख जितेंद्र कश्यप, नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पाहन, जिप सदस्य चंद्रप्रभात मुंडा, छोटराय मुंडा, आयोजन समिति के अध्यक्ष करम सिंह मुंडा, जोन हस्सा, संदीर हस्सा, सुरजू हस्सा उपस्थित थे.
बरगलाने वाले लोगों से सावधान रहें : नीलकंठ
विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि अपने क्षेत्र की रक्षा के लिए भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी़ डोम्बारी बुरू में सैकड़ों लोग शहीद हुए़ उन्हीं शहीदों की देन है कि हम आजाद हुए़ हम ऐसे वीर शहीदों के वंशज हैं. उन्होंने कहा कि हमें अपने क्षेत्र को बचाने की जरूरत है़
आज विभिन्न प्रकार के लोग आकर हमें बरगला रहे हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. विधायक ने कहा कि शहीदों के गांवों में मेला के आयोजन के लिए पूर्व की सरकार ने राशि प्रदान करने की शुरुआत की थी. लेकिन जो व्यवस्था की जानी चाहिए, वैसी व्यवस्था एटकेडीह व टकरा में नहीं की गयी.
आदिवासी कैसे आगे बढ़ें, इसकी हो चिंता : कड़िया
पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने कहा कि समाज के विकास को लेकर सभी को बात करनी चाहिए़ पूर्वजों के बलिदान के कारण आज हमें सुख-सुविधाएं मिल रही है़ हमारा समाज आगे कैसे बढ़े, सभी को इसकी चिंता करनी चाहिए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें