24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी : विवादित पत्थलगड़ी नेता जगरनाथ मुंडा गिरफ्तार

गिरफ्तारी से नाराज ग्रामीण पहुंचे थाना खूंटी : विवादित पत्थलगड़ी के नेता जगरनाथ मुंडा उर्फ जगरा मुंडा को मारंगहादा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हाकाडुबा निवासी जगरा मुंडा के खिलाफ खूंटी थाना में कांड संख्या 80/18 दर्ज है. इसके अलावा कई अन्य कांडों में भी उसके शामिल होने की आशंका है. इसे लेकर […]

गिरफ्तारी से नाराज ग्रामीण पहुंचे थाना
खूंटी : विवादित पत्थलगड़ी के नेता जगरनाथ मुंडा उर्फ जगरा मुंडा को मारंगहादा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हाकाडुबा निवासी जगरा मुंडा के खिलाफ खूंटी थाना में कांड संख्या 80/18 दर्ज है. इसके अलावा कई अन्य कांडों में भी उसके शामिल होने की आशंका है.
इसे लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस ने उसे हाकाडुबा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया. उसे गिरफ्तार करने पर ग्रामीण नाराज भी हुए. विरोध में ग्रामीण 31 अक्तूबर को खूंटी थाना भी पहुंचे थे. ग्रामीणों के विरोध के बावजूद पुलिस ने जगरा मुंडा को सुरक्षा घेरे में लेकर जेल भेज दिया. जगरा मुंडा की गिरफ्तारी अभियान में थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, पुअनि दिगंबर पांडे, भजन लाल महतो, मोहन ठाकुर, मिथलेश जमादार, जुमराती अंसारी सहित सशस्त्र बल शामिल थे.
23 मामले दर्ज हैं, 300 हैं लोग हैं आरोपी
ज्ञात हो कि विवादित पत्थलगड़ी मामले में अबतक दो दर्जन से अधिक आरोपियों के घरों की कुर्की जब्ती की जा चुकी है. वहीं 42 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. विवादित पत्थलगड़ी को लेकर कुल 23 मामले दर्ज हैं. जिसमें 300 लोग आरोपी हैं.
खरना संपन्न, व्रती आज देंगे सूर्य को पहला अर्घ्य
इटकी. छठ महापर्व के दूसरे दिन व्रतियों ने खरना किया. इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया. व्रती शनिवार को अस्ताचलगामी व रविवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देंगे. रातू, नगड़ी, बेड़ो, बुढ़मू सहित अन्य प्रखंडों में भी छठ पर्व को लेकर माहौल भक्तिमय है.
इटकी में अर्घ्य के लिए सभी छठ घाट तैयार
इटकी. इटकी के सभी छठ घाट अर्घ्य के लिए तैयार हैं. क्षेत्र में इटकी के केसरी नया तालाब, बाहरी तालाब व सेमरा तालाब के अलावा पंडरा नदी में अर्घ्य दिया जायेगा. घाट तक पहुंचने वाले मार्गों की साफ-सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है.
शिवसेना व कुशवाहा बाल समिति सहित अन्य संगठनों द्वारा व्रतियों के लिए स्वागत सह सहायता शिविर लगाने व मार्गों में प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है. प्रखंड व पुलिस प्रशासन द्वारा मार्गों की साफ-सफाई व घाटों की सुरक्षा का जायजा लिया गया. इधर शुक्रवार को व्रतियों ने खरना किया. इसी के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया.
जुमार नदी छठ घाट की साफ-सफाई पूरी
मेसरा. जुमार नदी पर छठ मेला को लेकर छठ मेला समिति द्वारा नदी तट की साफ-सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. इस कार्य में नगर निगम ने भी सहयोग दिया. घाट पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. सूर्य भगवान की मूर्ति के पास तोरण द्वार बनाये गये हैं.
रातू तालाब व्रतियों के लिए सज-धज कर तैयार
रातू. छठ पर्व को लेकर अर्घ्य के लिए रातू महाराजा तालाब सज-धज कर तैयार है. फन कैसल पार्क के निदेशक नितेश नाथ शाहदेव की ओर से तालाब की साफ-सफाई व विद्युत सज्जा करा कर भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित की गयी है.
वहीं शिविर लगा कर शिव शंकर परिवार द्वारा भजन संध्या सहित अन्य व्यवस्था की जायेगी. रातू तालाब में अर्घ्य के लिए भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कई निर्णय लिये हैं. अपराह्न दो बजे से एनएच-75 पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. वहीं तालाब बांध पर किसी भी प्रकार का वाहन प्रवेश निषेध रहेगा. वाहनों की पार्किंग शिमला कॉलोनी एवं रातू बगीचा में की जायेगी. इस व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की गयी है.
सुरीद में कल छठ मेला : बुढ़मू. सुरीद गांव में तीन नवंबर को छठ मेला का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर कमेटी का गठन किया गया है. अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ महतो, सचिव मदन कुमार, कोषाध्यक्ष अशोक महतो, उपाध्यक्ष पुसू पहान, उपसचिव जितेंद्र मुंडा के अलावे कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये हैं.
सीओ ने किया छठ घाट का निरीक्षण
मांडर. सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी ने शुक्रवार को प्रखंड के छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने मांडर, कंदरी, हेसमी, सोसई के तालाब व कोईल नदी के बीआरखो छठ घाट की साफ-सफाई व छठ व्रतियों के वहां तक जाने के रास्ते का जायजा लिया. सभी जगहों पर श्रमदान से ही अर्घ्य के लिए वैकल्पिक घाट का निर्माण व वहां तक जाने के रास्ते की साफ-सफाई की गयी है. सीओ के साथ समाजसेवी बाबू पाठक भी मौजूद थे.
व्रतियों के बीच फल का वितरण
रातू. युवराज गोपाल शरण नाथ शाहदेव की स्मृति में श्री साईं स्वयंसेवी संस्था रातू के तत्वावधान में शुक्रवार को एनएच-75 पर एसबीएल गेट के समीप छठ व्रतियों के बीच सूप, नारियल व फल का वितरण किया गया.
इसकी शुरुआत युवराज गोपाल शरण नाथ शाहदेव के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी. इस अवसर पर अखौरी नीरज कुमार, प्रदीप कुमार प्रकाश, विजय सिह, सुरेंद्र प्रसाद, लल्लू, मोहन साहू, बैजू सोनी, विकास कुमार, मुकेश बैठा, उमेश, अशोक सहित अन्य उपस्थित थे.
वहीं सामाजिक संगठन युवा चेतना शक्ति द्वारा काली मंदिर के समीप छठ व्रतियों के बीच दूध, सूप, नारियल, फल व ईख का वितरण किया गया. इस अवसर पर पृथ्वी नाथ शाहदेव, धर्मेंद्र सिंह, वीरेंद्र साहू, बेलाल अंसारी, दिनेश तिग्गा सहित अन्य उपस्थित थे. शनिवार को दुर्गा पूजा समिति तिलता द्वारा काठीटांड़ चौक में पूजन सामग्री का वितरण किया जायेगा.
1001 सूप व पूजन सामग्री का वितरण : नामकुम. छठ महापर्व पर समाजसेवी विनोद सिंह द्वारा शुक्रवार को नामकुम स्टेशन स्थित संकट मोचन मंदिर प्रांगण में व्रतियों के बीच 1001 सूप व पूजन सामग्री का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि अर्घ्य के दिन व्रतियों के लिए दूध व चाय की व्यवस्था की जायेगी. वहीं नव जनकल्याण समिति के सदस्यों ने नामकुम टेंपो स्टैंड में पूजन सामग्री बांटी.
मौके पर विनोद सिंह के अलावा नव जनकल्याण समिति की किरण सांगा, कविता सांगा, जयराम ठाकुर, बिगल मुंडा, दीनानाथ प्रसाद, बादल सांगा, कुंवर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें