मुआवजे को लेकर कल्याणपुर-कारो मार्ग छह घंटे जाम रहा
Advertisement
ट्रक की चपेट में आया व्यक्ति, मौत
मुआवजे को लेकर कल्याणपुर-कारो मार्ग छह घंटे जाम रहा वार्ता में मृतक के आश्रित को पांच लाख का मुआवजा देने की घोषणा पारिवारिक लाभ योजना के तहत अंत्येष्टि के लिए 20 हजार दिये जायेंगे टंडवा प्रखंड व अंचल की ओर से इंदिरा आवास व पेंशन की सुविधा कल्याणपुर-कारो मार्ग पर रोड ब्रेकर बनाने का निर्णय […]
वार्ता में मृतक के आश्रित को पांच लाख का मुआवजा देने की घोषणा
पारिवारिक लाभ योजना के तहत अंत्येष्टि के लिए 20 हजार दिये जायेंगे
टंडवा प्रखंड व अंचल की ओर से इंदिरा आवास व पेंशन की सुविधा
कल्याणपुर-कारो मार्ग पर रोड ब्रेकर बनाने का निर्णय
पिपरवार :मगध-आम्रपाली एरिया से पिपरवार तक की कोयला ढुलाई मार्ग पर कारो के निकट दोपहर में ट्रक (जेएच 09 आर 8134) की चपेट में आने से कल्याणपुर निवासी वृद्ध बलराम टानाभगत (पिता स्व राम टानाभगत) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि मुख्य मार्ग पर चलने के दौरान उक्त ट्रक के चढ़ जाने के फलस्वरूप उसकी मौत हुई.
घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी भाग गये. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त मार्ग से वाहनों का आवागमन ठप कर दिया. बाद में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के आने के बाद ग्रामीणों के साथ मुआवजे को लेकर दोनों पक्ष के बीच वार्ता हुई.
वार्ता में चतरा जिला उपायुक्त की ओर से मृतक के आश्रित को पांच लाख रुपये का मुआवजा, टंडवा प्रखंड व अंचल की ओर से पारिवारिक लाभ के तौर पर 20 हजार की आर्थिक सहायता, इंदिरा आवास व पेंशन योजना के तहत लाभ मुहैया कराने का निर्णय लिया गया. संबंधित ट्रक के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की राशि पीड़ित परिवार को देने की बात हुई.
सड़क दुर्घटना की रोकथाम को लेकर कल्याणपुर-कारो मार्ग पर बैरियर व स्पीड ब्रेकर बनाये जाने पर सहमति बनी. इस वार्ता में सीसीएल मगध-आम्रपाली एरिया की ओर से पीड़ित परिवार को कोई सहायता नहीं दिये जाने व एरिया के किसी पदाधिकारी के वार्ता में शामिल नहीं होने से ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी.
सीसीएल प्रबंधन के नकारात्मक रवैये के विरोध में मगध-आम्रपाली के उक्त मार्ग से हाइवा व ट्रकों के माध्यम से होनेवाली कोयला ढुलाई बंद रखने पर सहमति बनी. समझौते के बाद पिपरवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. इसके बाद उक्त मार्ग से वाहनों का आवागमन शाम पांच बजे से शुरू हो गया.
वार्ता में शामिल लोग : वार्ता में टंडवा पुलिस इंस्पेक्टर पीएस उरांव, पिपरवार थाना प्रभारी एसके सिंह, टंडवा सीओ रंजीत लोहरा, बीसीओ बिनोद नारायण झा, जबकि ग्रामीण प्रतिनिधियों में पूर्व मुखिया अलेक्जेंडर तिग्गा, सुरेश महतो, मानेश्वर भगत, कार्तिक भगत, इकबाल हुसैन, दिनेश महतो, विजय कुमार, अजय कुमार गंझू, आनंद कुमार महतो, प्रमोद उरांव, इंद्रजीत टानाभगत व ग्रामीण शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement