खूंटी : नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पाहन की अध्यक्षता में नगर पंचायत सामान्य बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में घास काटने हेतु 2 अदद ग्रास कटर मशीन क्रय करने का निर्णय लिया गया. पानी की सुविधा मुहैया कराने हेतु 4 अदद 4000 लीटर क्षमता वाली टैंकर के क्रय पर विचार किया गया. पूर्व से लंबित डीएवी रोड में तिरथु के होटल से आइस्क्रीम फैक्ट्री होते हुए महादेव मुंडा के घर तक पीसीसी का निर्माण एवं वार्ड नंबर 06 एवं 08 में नाली निर्माण पर सहमति प्रदान की गयी.
1000 सीट क्षमता वाले नगर भवन के निर्माण हेतु स्थल चयन पर विचार किया गया ताकि आने वाले समय में कोई बड़ा कार्यक्रम करने के लिए किसी प्रकार की परेशानी न हो. गया मुंडा कॉम्पलेक्स, जयपाल सिंह मार्केट के दुकानदारों की बकाया राशि का भुगतान एक सप्ताह में नहीं करने पर बंदोबस्ती रद्द करने की कार्रवाई पर विचार किया गया ताकि राजस्व वसूली होने के पश्चात ही इसकी मरम्मत करायी जा सके. खूंटी में बिरसा मुंडा की 31 फीट ऊंची प्रतिमा के निर्माण हेतु स्थल चयन कर प्रतिमा स्थापित करने पर विचार किया गया.
ड्राफ्ट जोनल डेवलपमेंट प्लान भी प्रस्तुत किया गया. इसके तहत वर्ष 2040 तक का डेवलपमेंट प्लान दर्शाया गया है. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार, उपाध्यक्ष राखी कश्यप, वार्ड पार्षद, सिटी मैनेजर, सिटी मिशन मैनेजर, प्रधान सहायक, कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर व कर्मी उपस्थित थे.