28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम भोले की भक्ति में डूबा कोयलांचल

अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़े क्षेत्र के श्रद्धालु पिपरवार :सावन की अंतिम सोमवारी को पिपरवार कोयलांचल के ग्रामीण इलाकों के शिवालयों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी. पूरा कोयलांचल दिन भर भगवान शिव की भक्ति में डूबा रहा. बचरा, बचरा बस्ती, होसिर, राय, पुरानीराय, किचटो, बिलारी, बहेरा, कल्याणपुर, कारो, हफुआ, बुंडू, विजैन, बेंती […]

अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़े क्षेत्र के श्रद्धालु

पिपरवार :सावन की अंतिम सोमवारी को पिपरवार कोयलांचल के ग्रामीण इलाकों के शिवालयों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी. पूरा कोयलांचल दिन भर भगवान शिव की भक्ति में डूबा रहा. बचरा, बचरा बस्ती, होसिर, राय, पुरानीराय, किचटो, बिलारी, बहेरा, कल्याणपुर, कारो, हफुआ, बुंडू, विजैन, बेंती आदि गांवों के शिव मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान भोले का जलाभिषेक व पूजा-अर्चना की. सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
सबसे अधिक भीड़ बचरा चार नंबर चौक स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर व राय स्थित बाबा रामेश्वर नाथ महादेव मंदिर में देखी गयी. वहां कतारों में खड़े होकर श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. बाबा सिद्धनाथ मंदिर, राय बाजारटांड़ स्थित बाबा रामेश्वर नाथ, 64 कॉलोनी स्थित बाबा विशेश्वर नाथ, बचरा व राय की सीमा पर अवस्थित प्राचीन शिव मंदिर, पुरानीराय स्थित पहाड़ी शिव मंदिर एवं हनुमान नगर किचटो शिव मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच खीर प्रसाद का वितरण किया गया.
महिलाओं ने मंदिरों में भजन गायन का कार्यक्रम आयोजित किया. वहीं, बुंडू में बाबा नर्मदेश्वर मनोकामना धाम व कारो में नवनिर्मित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने नदियों से जल लेकर भगवान भोले का जलाभिषेक किया. शाम में मंदिर प्रबंध समिति ने शृंगार पूजा आयोजित की.
खलारी. प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही श्रद्धालु भक्त अपने-अपने नजदीक के शिवालयों में नहा-धो कर पूजा-अर्चना किये और भगवान शिव को फूल, बेलपत्र, अक्षत, रोली, प्रसाद आदि चढ़ाया. अनेक महिला श्रद्धालुओं ने सोमवारी का उपवास रखा. क्षेत्र के खलारी स्थित पहाड़ी मंदिर, श्रीजानकी रमण मंदिर, खलारी बाजारटांड़, करकट्टा, धमधमिया नौ नंबर शिवालय, चिनाटांड़, लपरा, मैक्लुस्कीगंज वन कार्यालय परिसर के शिवालय, हेसालौंग शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हुआ, जो दोपहर तक जारी रहा.
शाम को शिवालयों में भगवान शिव का फूल मालाओं से शृंगार कर विशेष पूजा, अभिषेक व आरती की गयी. इसके बाद प्रसाद बांटा गया. शृंगार पूजा में भी काफी संख्या में श्रद्धालु नजदीकी शिवालयों में गये. शिवालयों को विद्युत लड़ियों से सजाया गया था. शिवालयों में भगवान शिव के भक्ति गीत बजते रहे, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा.
मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव जयघोष के साथ जलाभिषेक किया. बाबा के भक्तों ने भांग, धतूरा, बेलपत्र, दुग्ध, फल, फूल, चंदन, अक्षत आदि का अर्पण कर भोले शंकर की पूजा-अर्चना की. क्षेत्र के लपरा, कोनका, हेसालौंग, नावाडीह, चीनाटांड़, गुलमोहर, हुटाप आदि शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा.
कई मंदिरों में भजन, कीर्तन, संध्या आरती व रुद्राभिषेक का भी आयोजन किया गया. अंतिम सोमवारी को लेकर देवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया. पूरा क्षेत्र भगवान शिव के गीतों से गुंजायमान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें