21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोल बम के नारों से गूंजा आम्रेश्वरधाम

अंतिम सोमवारी को हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक खूंटी :सावन की अंतिम सोमवारी को खूंटी के बाबा आम्रेश्वरधाम में रिकार्ड भीड़ जुटी. विभिन्न जिलों से आये करीब एक लाख भक्तों ने भोले बाबा के दर्शन व जलाभिषेक किया. रविवार को आधी रात के बाद से ही भक्त बाबा के दरबार में आने लगे थे. तड़के […]

अंतिम सोमवारी को हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

खूंटी :सावन की अंतिम सोमवारी को खूंटी के बाबा आम्रेश्वरधाम में रिकार्ड भीड़ जुटी. विभिन्न जिलों से आये करीब एक लाख भक्तों ने भोले बाबा के दर्शन व जलाभिषेक किया. रविवार को आधी रात के बाद से ही भक्त बाबा के दरबार में आने लगे थे. तड़के ही भक्तों ने बिचना नदी तट से जल लेकर पैदल ही मंदिर को रवाना हुए.
धाम परिसर पूरी तरह केसरियामय नजर आ रहा था. बाबा आम्रेश्वरधाम में सोमवार को तड़के दो बजे से जलाभिषेक का सिलसिला जो शुरू हुआ, जो देर शाम तक चला. भक्तों की अप्रत्याशित भीड़ हो जाने से पुलिस व प्रबंध समिति के सदस्यों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सुरक्षा के बाबत मुरहू, तोरपा आदि थानों की पुलिस मौजूद थी. मंदिर परिसर स्थित मां दुर्गा, मां काली, श्रीराम मंदिर, हनुमान आदि मंदिरों में भी भक्तों का तांता दर्शन को लगा रहा. परिसर में लगे मेला का भी भक्तों ने खूब लुत्फ उठाया.
सुरक्षा के बाबत मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष लाल ज्ञानेंद्र नाथ शाहदेव, महासचिव सुरेंद्र कुमार मिश्र, रमेश मांझी, कैलाश भगत, मुनीनाथ मिश्र, सुखदेव भगत, मनोज कुमार, श्रीपाल जैन, राजू भगत, दुर्गा भगत, प्रेमचंद महतो, सत्यजीत कुमार, जगदीश नाग, आनंद वर्मा, महेंद्र भगत आदि काफी सक्रिय दिखे. प्रसिद्ध माता नकटी मंदिर में भी काफी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे.
तमाड़. सावन के अंतिम सोमवार के उपलक्ष्य में सारजमडीह गांव स्थित मछुआ टोला शिव मंदिर में भारी संख्या में भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. इस दौरान शिव मंदिर पूजा समिति ने भंडारे का भी आयोजन किया गया. इस दौरान थाना प्रभारी चंद्रशेखर आजाद, अजय साहू, संटू साहू, अमित कुमार लाल, पंकज साहू सहित दर्जनों लोगों को पंडित नितीश पांडेय ने विशेष पूजा करायी.
वहीं सैकड़ों लोगों ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीष पांडेय, प्रेम दास, देवेंद्र हजाम, पियूष पांडेय, सागर मछुआ, मनोज मछुआ, जोयमेन सेठ, सुधीर दास, राजेंद्र सेठ, अमित हजाम आदि ने योगदान दिया.
खूंटी. पवित्र सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर शहर के पिपराटोली स्थित शिव मंदिर में शिव रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भगवान शिव का शृंगार किया गया. पूरे मंदिर परिसर काे आकर्षक ढंग से सजाया गया. मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. भगवान शिव की अाराधना में लोग लीन रहे. पूरा क्षेत्र हर हर महादेव और बोल बम के नारों से गूंजता रहा. आयोजन को सफल बनाने में आकाश गुप्ता, अमित गुप्ता, राकेश गुप्ता, रिंकू गुप्ता, चंद्रशेखर महतो, विनोद गुप्ता, महावीर साहू, नीलम देवी, रुकमनी देवी, संपतिया देवी सहित अन्य का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें