खूंटी : जनजातीय मामलों के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा नौ अगस्त को खूंटी में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस समारोह में शामिल होंगे. इससे पहले सुबह आठ बजे रांची के राजेंद्र चौक से जयपाल सिंह स्टेडियम तक पैदल यात्रा में शामिल होंगे.
इसके बाद खूंटी में डीएवी स्कूल मैदान से कचहरी मैदान तक पदयात्रा में हिस्सा लेंगे. पदयात्रा के बाद कचहरी मैदान में विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे.