परेशानी : खदान होने के कारण सूख गये हैं सभी कुएं व हैंडपंप
Advertisement
जोबिया में पानी के लिए हाहाकार
परेशानी : खदान होने के कारण सूख गये हैं सभी कुएं व हैंडपंप पिपरवार :बेंती पंचायत के जोबिया गांव में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. अशोक परियोजना के निकट अवस्थित इस गांव में पानी पाताल चला गया है. गांव के बगल में खदान होने के कारण सभी कुएं व हैंडपंप सूख गये हैं. […]
पिपरवार :बेंती पंचायत के जोबिया गांव में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. अशोक परियोजना के निकट अवस्थित इस गांव में पानी पाताल चला गया है. गांव के बगल में खदान होने के कारण सभी कुएं व हैंडपंप सूख गये हैं. ग्रामीण महिलाएं रोजमर्रा की पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए भटकने को विवश हैं.
पानी के अभाव में ग्रामीण सरना स्थल में बारिश की जमा दूषित पानी पीने लगे हैं. इससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने का खतरा उत्पन्न हो गया है. सरना स्थल पर पानी भरने पहुंची बलवा देवी, बंधनी देवी, गुड्डी देवी, रधनी देवी, देवंती देवी, बसंती देवी, जाह्नवी देवी, नगीना देवी व रीना देवी ने बताया कि खदान खुलने के बाद से ही गांव में पानी की दिक्कत है.
सबसे अधिक दिक्कत गर्मी के महीने में होती है. इस वर्ष बारिश नहीं होने से कुएं में पानी नहीं आया है. नहाने, कपड़ा धाेने सहित अन्य कार्यों के लिए हमें आधा किलोमीटर दूर दामोदर नदी जाना पड़ता है. लेकिन नदी में बढ़े जलस्तर के कारण हम लोगों को सरना स्थल पर जमे पानी का उपयोग करना पड़ रहा है.
गांव की अधिकतर महिलाएं दिहाड़ी मजदूरी करती हैं. ऐसे में पानी की व्यवस्था करने में ही उनका ज्यादातर समय चला जाता है. काम पर देर से पहुंचने पर उन्हें ठेकेदार काम नहीं देते हैं. इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य बताते हैं कि खदान खुलने के बाद से ही यहां पानी की समस्या उत्पन्न हुई है. सीसीएल की पाइप लाइन से जलापूर्ति की योजना अभी चालू नहीं की गयी है. प्रबंधन पानी की समस्या को दूर करने को लेकर गंभीर नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement