स्कूली छात्र-छात्राओं का सुब्रतो फुटबॉल कप सम्पन्न
कर्रा : संत जोसेफ उच्च विद्यालय कर्रा के मैदान में बुधवार व गुरुवार को स्कूली बालक व बालिकाओं का सुब्रतो फुटबॉल कप का फाइनल मैच बालिका वर्ग अंडर-17 में ज्योति कन्या उच्च विद्यालय कर्रा बनाम कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कर्रा के बीच खेला गया. जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कर्रा की टीम पेनाल्टी शूटआउट में दो गोल से विजयी रही.
बालक वर्ग अंडर-17 में जीटी दादेल कच्चाबारी, बालक वर्ग अंडर-14 संत जोसेफ उच्च विद्यालय कर्रा व बालिका वर्ग अंडर-14 में आरसी बालिका मध्य विद्यालय कर्रा की छात्राएं विजयी रही. प्रखंड स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल कप में कुल 26 बालक व बालिकाओं का टीम ने भाग लिया.
सुब्रतो फुटबॉल कप का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रॉयल बखला ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमल क्लब जिला अध्यक्ष बीश गुड़िया, कमल क्लब प्रखंड अध्यक्ष अल्बर्ट होरो, सचिव पवन कुमार के अलावे सभी विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित थे.