29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजारटांड़ में अवैध हड़िया व शराब दुकानों को पुलिस ने नष्ट किया

खूंटी : कुछ माह पूर्व शहर के बाजारटांड़ को हड़िया एवं अवैध शराब बिक्री क्षेत्र से मुक्त घोषित किया गया था. इसके बाद भी यहां खुलेआम हड़िया और शराब की बिक्री जारी रही. सोमवार को जिला प्रशासन की एक टीम ने हड़िया और शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया. कई दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी […]

खूंटी : कुछ माह पूर्व शहर के बाजारटांड़ को हड़िया एवं अवैध शराब बिक्री क्षेत्र से मुक्त घोषित किया गया था. इसके बाद भी यहां खुलेआम हड़िया और शराब की बिक्री जारी रही. सोमवार को जिला प्रशासन की एक टीम ने हड़िया और शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया. कई दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी दोपहर में भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ बाजारटांड़ गये.

जहां पुलिस को देखते ही हड़िया-शराब बेचनेवाले और पीनेवाले भागने लगे. लोगों में भगदड़ मच गयी. पुलिस ने हड़िया और शराब की दुकानों को नष्ट कर दिया. सैकड़ों लीटर हड़िया और शराब को भी बहा दिये गये. वहीं जितनी भी दुकानें थी, सभी के सामान को जब्त कर लिया गया. जब्त सामान को नगर पंचायत को सौंप दिया गया है. इस अभियान के दौरान कुछ हड़िया और शराब बेचनेवाली महिलाएं पुलिस से उलझ भी गयी.

अभियान में शामिल मुख्यालय डीएसपी जयदीप लकड़ा ने कहा कि आज सिर्फ चेतावनी दी जा रही है. हर साप्ताहिक हाट के दिन छापेमारी की जायेगी. बाजारटांड़ परिसर में दोबारा हड़िया और शराब की बिक्री करते हुए पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की. अभियान में डीसीएलआर जितेंद्र मुंडा, डीटीओ प्यारेलाल, एसडीपीओ आशीष कुमार महली, कार्यपालक दंडाधिकारी कनक लता, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र राम सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें