22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूर हित की लड़ाई के संकल्प के साथ आगे बढ़ें

डकरा : उद्योग व मजदूर हित की लड़ाई लड़ने के संकल्प के साथ संगठन को आगे बढ़ाने का काम करें. उक्त बातें जनता मजदूर संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह सीसीएल अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने कही. वे डकरा स्टाफ क्लब में संघ द्वारा आयोजित मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि […]

डकरा : उद्योग व मजदूर हित की लड़ाई लड़ने के संकल्प के साथ संगठन को आगे बढ़ाने का काम करें. उक्त बातें जनता मजदूर संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह सीसीएल अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने कही. वे डकरा स्टाफ क्लब में संघ द्वारा आयोजित मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि निजी स्वार्थ के कारण कुछ लोगों ने मजदूर व उद्योग का बड़ा नुकसान कर दिया है. उसकी भरपाई नि:स्वार्थ काम करने से ही हो पायेगी.

बड़ी संख्या में लोग भरोसे से जुड़ेंगे. संघ में शामिल कांके विधायक प्रतिनिधि रमेश विश्वकर्मा ने कहा कि संघ की विचारधारा के अनुरूप आगे बढ़ाने का काम करेंगे. वहीं खलारी विस्थापित मोर्चा के अध्यक्ष प्रताप यादव ने कहा कि संगठित व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को उनका हक दिलाने के लिए ईमानदारी से काम करना है. समारोह को सीसीएल कल्याण समिति सदस्य सुखदेव प्रसाद, सीसीएल खान सुरक्षा समिति सदस्य रवींद्र सिंह, पिपरवार के विस्थापित नेता इकबाल हुसैन, अशोक शर्मा, महेंद्र सिंह आदि ने भी संबोधित किया.

इससे पूर्व प्रताप यादव एवं रमेश विश्वकर्मा के साथ 55 सीसीएल कर्मी सहित लगभग 400 लोग जनता मजदूर संघ में शामिल हुए. संघ के नेताओं ने माला पहना कर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डीपी सिंह ने किया. इस अवसर पर गोल्टेन प्रसाद यादव, सेतूबान सिंह, अजीत सिंह, अरुण सिंह, एमडी जैनुल, मानदेव राम, आरएन पंडित, लक्ष्मी मुंडा, टूपा महतो, बूटन चौहान, चंद्रभूषण सिंंह, ऋषिदेव प्रसाद, राजेश सिंह, जगदीश चौहान, मनोज नाथ शाहदेव, अशोक सिंह, राजेश महतो, रेणु देवी, रितु देवी, मोहिनी देवी, तिलेश्वरी देवी, संतोष यादव, राकेश कुमार, शिवरतन विश्वकर्मा, मोहन महतो, दीपक लोहार, पंकज मुंडा, शत्रुघ्न मुंडा, दीपक बहादुर, रंजीत गंझू, राजेंद्र गंझू, नीरज उरांव, गोविंद भोगता, रोहित गंझू, कार्तिक मुंडा, आकाश महली, जावेद अंसारी, अशोक यादव, सत्येंद्र भगत सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें