27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुटाप में चेकडैम बनाने का प्रस्ताव पारित

तुमांग व हुटाप में डीएमएफटी फंड के लिए चुनी गयी योजनाएं खलारी : डीएमएफटी फंड से संबंधित योजनाओं के चयन को लेकर मंगलवार को तुमांग तथा हुटाप पंचायत भवन में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया. तुमांग में मुखिया सुशीला देवी की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई. इसमें डीएमएफटी की जिला पदाधिकारी श्रेयषी तथा स्मिता उपस्थित […]

तुमांग व हुटाप में डीएमएफटी फंड के लिए चुनी गयी योजनाएं

खलारी : डीएमएफटी फंड से संबंधित योजनाओं के चयन को लेकर मंगलवार को तुमांग तथा हुटाप पंचायत भवन में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया. तुमांग में मुखिया सुशीला देवी की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई. इसमें डीएमएफटी की जिला पदाधिकारी श्रेयषी तथा स्मिता उपस्थित थीं. इह ग्राम सभा में वाटर एटीएम, पीसीसी पथ, तालाब मरम्मत, कूप मरम्मत, आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल, शौचालय, मेडिकल किट की व्यवस्था, कंप्यूटर प्रशिक्षण की व्यवस्था, पशु पालन आदि योजनाओं का प्रस्ताव लाया गया.
पदाधिकारियों ने डीएमएफटी के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी. मौके पर पंचायत सेवक करमु कंडिर, सहदेव महली, नरेश टोपनो, भोला चौहान, रवि वर्मा, किशुन मुंडा, पंकज मुंडा, उमेश लोहार, बसंत महतो, बबलू उरांव, रमेश मुंडा, पद्मावती देवी, सरिता एक्का, मिनी देवी, रजनी तिग्गा, गीता देवी, कारो देवी, रीता वर्मा, नरेश राम आदि उपस्थित थे.
इधर, हुटाप पंचायत में मुखिया आशा देवी की अध्यक्षता में आयोजित ग्रामसभा में विभिन्न कार्यों का प्रस्ताव रखा गया. ग्रामीणों ने हुटाप के छापरटोला में दो पहाड़ों के बीच चेकडैम बनाने का प्रस्ताव पारित किया. इसके अलावा हुटाप उप स्वास्थ्य केंद्र को दुरुस्त कर संसाधन जुटाने, पीसीसी पथ निर्माण, छापरटोला में डीपबोर सहित नया स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र व धुमकुड़िया भवन की मरम्मत, खलारी बाजारटांड़ में यात्री शेड व जलमीनार, स्कूलों व खलारी बाजारटांड़ में सार्वजनिक शौचालय सहित कई प्रस्ताव पारित किये गये. मौके पर रंजीत यादव, विनोद वर्मा, कृष्णा रजक, चंदन चौहान, बसीर अंसारी, सरस्वती देवी, यशोदा देवी, किरण देवी, अनिता देवी, सुनीता देवी सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें