पिपरवार : पिपरवार क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा मंगलवार को आयोजित क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक का जनता मजदूर संघ, आरकेएमयू व एनसीओईए से जुड़े सदस्यों ने बहिष्कार किया. समिति सदस्य ललन सिंह, इस्लाम अंसारी व रवींद्रनाथ सिंह ने बताया कि प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीतियों के कारण ऐसा किया गया.
आरोप लगाया गया कि प्रबंधन की मनमानी चरम पर है. वेलफेयर व कायाकल्प के नाम पर भारी लूट हुई है. मजदूरों का क्वार्टर बेहाल है. मजदूरों की पदोन्नति रुकी हुई है. प्रदूषण से लोग बेहाल हैं. विस्थापितों के साथ छल के कारण पिपरवार परियोजना का विस्तारीकरण नहीं हो पा रहा है. आरआर मोड के नाम पर कंपनी को भारी नुकसान पहुंचा कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है.
खान सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है. जीएम ऑफिस के कामगारों को संडे ड्यूटी से वंचित कर दिया गया है. क्षेत्र की अशोक व पिपरवार खदानें पूरी तरह असुरक्षित हैं. खान अधिनियमों का उल्लंघन किया जा रहा है एवं एसीसी, वेलफेयर व सेफ्टी कमेटी की बैठक के नाम पर केवल खानपूर्ति की जा रही है. एसीसी सदस्यों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.