खलारी : मायापुर पंचायत सचिवालय में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुखिया पुष्पा खलखो ने की. सभा में योजनाओं का चयन किया गया. पंचायत के लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत, पेयजल, बिजली, सड़क आदि की मांग की. डीएमएफटी के अधिकारी प्रीतम गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य सहियाओं को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण देकर उपचार संबंधित सामग्री से लैस किया जायेगा.
इस अवसर पर डीएमएफटी की जिला अधिकारी स्मिता मठ, उपमुखिया बसंत कुमार पंकज, पंचायत सेवक निमाय मांझी, अनिल गंझू, दिनेश पांडेय, गीता देवी, तेतरी देवी सहित अन्य उपस्थित थे. उधर लपरा पंचायत में मुखिया पुतूल देवी की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा हुई. इसमें अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैक्लुस्कीगंज को डीएमएफटी फंड से कायाकल्प करने का निर्णय लिया गया. साथ ही यहां दो चिकित्सक व दो नर्स की नियुक्ति, दवाएं, मधुमेह जांच किट सहित अन्य जांच किट उपलब्ध कराने पर चर्चा की गयी.
विद्यालयों मे पुस्तकालय, कंप्यूटर केंद्र सहित जल संरक्षण, स्वरोजगार, शिक्षा, सड़क, वर्षा जल संचयन आदि से संबंधित योजनाओं का चयन किया गया. इस अवसर पर डीएमएफटी के प्रोजेक्ट ऑफिसर सिविल अभिषेक सिंह, प्रोजेक्ट ऑफिसर हेल्थ श्रेयसी राय, सीएसआर सीसीएल शशि सिंह, पंचायत सेवक सहित अन्य उपस्थित थे.