बुकबुका अस्पताल का निरीक्षण कर इसे सुचारु रूप से चलाने के लिए योजनाओं की सूची बनायी
Advertisement
अस्पताल का होगा कायाकल्प
बुकबुका अस्पताल का निरीक्षण कर इसे सुचारु रूप से चलाने के लिए योजनाओं की सूची बनायी खलारी : खलारी प्रखंड के बुकबुका में निर्मित अस्पताल का कायाकल्प डीएमएफटी फंड से किया जायेगा. बुकबुका पंचायत सचिवालय में गुरुवार को हुई विशेष ग्रामसभा में उक्त निर्णय लिया गया. ग्रामसभा की अध्यक्षता बिशुन उरांव ने की. डीएमएफटी फंड […]
खलारी : खलारी प्रखंड के बुकबुका में निर्मित अस्पताल का कायाकल्प डीएमएफटी फंड से किया जायेगा. बुकबुका पंचायत सचिवालय में गुरुवार को हुई विशेष ग्रामसभा में उक्त निर्णय लिया गया. ग्रामसभा की अध्यक्षता बिशुन उरांव ने की. डीएमएफटी फंड की जिला अधिकारी श्रेयशी ने बुकबुका अस्पताल का निरीक्षण कर इसको सुचारु करने के लिए योजनाओं की सूची बनायी. जिसे ग्रामसभा में पारित किया गया. बुकबुका अस्पताल को ‘इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड’ नॉर्मस के अनुसार स्वास्थ्य उपकरण व उपस्करों से लैस करने का निर्णय लिया गया.
लैब फैसिलिटीज होगी. एक लेडी डॉक्टर सहित दो डॉक्टर्स की नियुक्ति की जायेगी. एएनएम की पोस्टिंग, पानी बिजली सहित पूरा सिविल वर्क कराया जायेगा. आयुष्मान भारत के तहत हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर की स्थापना की जायेगी. दवाइयों की पूरी सुविधा होगी. स्वास्थ्य सहिया के लिए एएनसी किट, फर्स्ट एड किट, एचबीएनसी किट, एएनएम के लिए हेमोग्लोबिन मीटर, डिजिटल स्पाइरोमीटर की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
टीबी, एचआइवी, एड्स, स्किन तथा एचआइवी टेस्ट के लिए फिल्ड वर्कर्स की नियुक्ति की जायेगी. सप्ताह में एक दिन चर्म रोग विशेषज्ञ की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी. इसके अलावा पूरे खलारी ब्लॉक के लिए दो एंबुलेंस की सुविधा बहाल की जायेगी. ग्रामसभा में डीएमएफटी फंड से बुकबुका में जन सरोकार के लिए योजनाओं का चयन किया गया.
इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रदूषण, पेयजल, बाल एवं महिला विकास, विधवा, वृद्धा व दिव्यांग, शौचालय, रोजगार के लिए कौशल विकास, आधारभूत संरचना, सिंचाई, जल संरक्षण आदि विषयों से संबंधित योजनाओं पर चर्चा कर योजनाओं का चयन किया गया. ग्रामीणों ने सबसे अधिक प्रदूषण और जल समस्या के निदान की बात रखी. इसके अलावा गली मोहल्लों में पक्की सड़क, नाली, शौचालय निर्माण के लिए योजनाओं का चयन हुआ. इसके अलावा विश्रामपुर पंचायत में भी ग्रामसभा कर योजनाओं का चयन किया गया.
बुकबुका ग्रामसभा में 20 सूत्री अध्यक्ष भरत रजक, मुखिया सोमरी राम, डीएमएफटी की जिला अधिकारी स्मिता, सीसीएल से सीएसआर अधिकारी शशि सिंह, उपमुखिया दीपक प्रसाद, करमा लोहरा, विनय पांडेय, दिलीप पासवान, अशोक राम, रोशन लाल, प्रताप यादव, कामता सिंह, रंथू साव, सूरज राम, दिलीप मेहता, सुबोध सिंह, अरुणा देवी, प्रतिमा एक्का आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement