28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों से क्षेत्र में है सिंगल फेज लाइन

खलारी : 11 हजार वोल्ट ट्रांसमीशन लाइन का जर्जर तार खलारी प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में बाधक है. वर्तमान में क्षेत्र में विगत दो दिनों से सिंगल फेज लाइन है. खलारी के सभी घरेलू, वाणिज्यिक तथा औद्योगिक उपभोक्ताओं को झारखंड राज्य ऊर्जा विकास निगम के बचरा स्थित 33/11 केवीए सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति की […]

खलारी : 11 हजार वोल्ट ट्रांसमीशन लाइन का जर्जर तार खलारी प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में बाधक है. वर्तमान में क्षेत्र में विगत दो दिनों से सिंगल फेज लाइन है. खलारी के सभी घरेलू, वाणिज्यिक तथा औद्योगिक उपभोक्ताओं को झारखंड राज्य ऊर्जा विकास निगम के बचरा स्थित 33/11 केवीए सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति की जाती है.

बचरा सबस्टेशन को पतरातू स्थित सबस्टेशन से 33 हजार वोल्ट की बिजली सप्लाई की जाती है. बचरा से निकल कर खलारी के विभिन्न गांवों में बिजली पहुंचानेवाला 11 हजार वोल्ट लाइन का तार अत्यंत जर्जर है. बचरा सबस्टेशन से राय-खलारी, मैक्लुस्कीगंज तथा हेंदेगीर तीन ओर 11 हजार वोल्ट के बिजली का डिस्ट्रीब्यूशन किया गया है. किसी भी एक ट्रांसमिशन लाइन में खराबी आयी तो पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब जाता है.
11 केवीए ट्रांसमिशन लाइन नदी, पहाड़ों कोयला खदानों, जंगलों से होकर गुजरा है. इसलिए इनमें आयी खराबी को ढूंढ़ने और उसे ठीक करने में भी कई दिन लग जाते हैं. सबसे जर्जर और पुराना मैक्लुस्कीगंज लाइन है. यह लाइन कोयला खानों के किनारे से होकर गुजरा है. खानों के विस्तारीकरण में इसे धकेल कर और दूर कर दिया गया है. यह लाइन दामोदर नदी को पार करता है. वहीं राय-खलारी का ट्रांसमिशन लाइन भी सपही नदी को पार कर जंगली क्षेत्र से होकर आता है. विभाग के पास कामगारों की भी कमी है. ऐसे में 11 हजार वोल्ट लाइन में आयी खराबी को ठीक करने में कई दिन लग जाते हैं.
केजुअल कामगारों के भरोसे है बचरा विद्युत सबस्टेशन: राज्य ऊर्जा विकास निगम का बचरा विद्युत सबस्टेशन केजुअल कामगारों के भरोसे है. पतरातू विद्युत सबस्टेशन से खलारी के उपभोक्ताओं तक बिजली आपूर्ति की जवाबदेही निगम के तीन स्थायी कामगार तथा 11 केजुअल कामगारों के भरोसे है. कामगारों की कमी भी निर्बाध बिजली आपूर्ति में बाधक है.
निर्माणाधीन है सबस्टेशन : प्रखंड के मैक्लुस्कीगंज में 33/11 केवीए का एक नया सबस्टेशन निर्माणाधीन है. सबस्टेशन का पावर ट्रांसफॉर्मर भी आ चुका है. फिलहाल इसे सुरक्षा की दृष्टिकोण से थाना परिसर में रखा गया है. बताया जा रहा है कि इस सबस्टेशन को हटिया सबस्टेशन से बिजली दी जायेगी. इसके चालू हो जाने पर खलारी को भी इससे बिजली मिल सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें