पिपरवार : रांची संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ की जीत पर भाजपा समर्थकों ने शुक्रवार की शाम राय में विजय जुलूस निकाला. विधायक प्रतिनिधि रमेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में राय पंचायत से बैंड बाजे के साथ जुलूस निकाला गया.
राय बाजार, राय बस्ती, स्टेशन रोड होते हुए आसपास इलाकों में निकले जुलूस में शामिल लोग जय श्रीराम व भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए चल रहे थे.
बैंड बाजे की धुन पर नाचते समर्थक एक-दूसरे को गुलाल लगा कर व मिठाई बांट कर खुशी का इजहार कर रहे थे. जुलूस में फुलेश्वर महतो, लालेश्वर महतो, भुवनेश्वर महतो, गणेश कुमार महतो, राजेश कुमार महतो, राजू गुप्ता, अर्जुन प्रसाद केसरी, महेंद्र महतो, पारस महतो, शिवा महतो, लोकन महतो, अशोक प्रजापति, जितेंद्र महतो, शत्रुघ्न नायक, जितेंद्र महतो, अमलेश महतो सहित अन्य शामिल थे.