तोरपा : खूंटी लोकसभा क्षेत्र से अर्जुन मुंडा की जीत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को तोरपा में विजय जुलूस निकाला. जमकर आतिशबाजी की तथा अबीर-गुलाल उड़ाये. इससे पूर्व विभिन्न जगहों के कार्यकर्ता हिल चौक स्थित पार्टी कार्यालय के पास जमा हुए. पूर्व विधायक कोचे मुंडा के नेतृत्व में यहां से गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस मेन रोड, कर्रा मोड़, सखुवाटोली होते हुए पेट्रोल पंप तक गया. यहां से पुन: ब्लॉक चौक पहुंच कर समाप्त हो गया.
यहां पर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. जुलुस के दौरान भी कार्यकर्ता आतिशबाजी करते व अबीर गुलाल उड़ाते चल रहे थे. जुलूस के दौरान कार्यकर्ता मिठाई भी बांटते चल रहे थे. जुलूस में जिला बीस सूत्री समिति सदस्य संतोष जायसवाल, कृपासिंधु बेहरा, तुलसी भगत, चंद्रशेखर गुप्ता, संजय नाग, निरज पाढ़ी, विनोद भगत, शशांक राय,सुबोध जायसवाल, रामानंद साहू, अजित राय, रंजीत वर्मा, उमेश गोप, मानुएल मुंडा, कृष्णाभगत, नीरज जायसवाल, प्रेम कुमार के अलावा सौभाग्या देवी के नेतृत्व में काफी संख्या में महिलाएं शामिल थीं.