सावन की पहली सोमवारी को आम्रेश्वरधाम में भक्तों का लगा तांता
खूंटी : सावन की पहली सोमवारी पर 14 जुलाई को बाबा आम्रेश्वरधाम, अंगराबाड़ी में हजारों की संख्या में बाबा के भक्तों ने जलाभिषेक किया. सोमवारी को देखते हुए पूजा-अर्चना के बाद करीब पांच बजे मंदिर का मुख्य गेट खोल दिया गया. मंदिर का गेट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा को जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ी. शाम तक यहां जलाभिषेक होता रहा. पूरे दिन यहां मेला सा नजारा रहा. फल-फूल व प्रसाद की कई दुकानें सजायी गयी थी. इसमें नारियल, बघी व सिंदूर सहित अन्य पूजन सामग्री रखी हुई थी.
रांची, खूंटी, तोरपा व गुमला सहित अन्य कई जगहों से भक्त यहां पहुंचे और जलाभिषेक किया. मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष लाल ज्ञानेंद्र नाथ शाहदेव, महामंत्री सुरेंद्र कुमार मिश्र, मुनीनाथ मिश्र, प्रीतम कुमार, संतोष भगत, रमेश मांझी, संतोष पोद्दार, केलाश भगत, अरुण कर, प्रेमचंद महतो व सत्यजीत कुंडू आदि श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था जुटाने में लगे रहे. सुरक्षा को लेकर तोरपा बीडीओ रंजीता टोप्पो बतौर दंडाधिकारी तैनात थीं. एसडीपीओ दीपक शर्मा एवं अनुदीप सिंह ने धाम परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया. इधर, प्रथम सोमवारी के मौके पर नकटी मंदिर में भी काफी संख्या में लोग पहुंचे. यहां माता नकटी देवी एवं शिवालय में देर शाम तक पूजा-अर्चना व जलाभिषेक होता रहा. खूंटी के महादेव मंडा सहित अन्य शिवालयों में भी लोगों ने जलाभिषेक किया.