रामगढ़ : रामगढ़ शहर समेत इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में स्थित शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. आज सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालु उमड़ पड़े. रामगढ़ शहर के प्राचीन महावीर मंदिर शिवालय, किला मंदिर शिवालय, रामेश्वर मठ शिवालय, गोरियारी बागी स्थित रत्नेश्वर मंदिर शिवालय, बाजार टांड़ स्थित शिवालय, रामगढ़ गौशाला स्थित शिवालयों में लोग लाइन लगा कर पूजा-अर्चना करते देखे गये.
बलसगरा.
क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ देखी गयी. क्षेत्र के बलसगरा, कठरेहवा, तोयरा, तोपा, रबोध, रोयांग, सेनेगढ़ा, होन्हेमोढ़ा स्थित शिवालयों में श्रद्धालुओं ने शिव जी का जलाभिषेक किया.