खूंटी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें लोकसभा चुनाव के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव संबंधित दिशा-निर्देश दिये. इसमें चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन के दौरान सभी की सहूलियत के लिए राजनीतिक दलों की घड़ियों का मिलान जिला निर्वाचन की घड़ियों से किया गया.
Advertisement
चुनाव में आचार संहिता का पालन हो
खूंटी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें लोकसभा चुनाव के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव संबंधित दिशा-निर्देश दिये. इसमें चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन के दौरान सभी की सहूलियत के लिए राजनीतिक […]
सुविधा और समाधान एप की दी जानकारी : बैठक में उपायुक्त ने सुविधा एप की जानकारी दी . लोकसभा आम चुनाव 2019 में उम्मीदवार व राजनीतिक दल के कार्यकर्ता रैली, सभा, रोड शो, नुक्कड़ नाटक, वाहन, जुलूस आदि की अनुमति लेने के लिए सुविधा एप पर आवेदन कर सकते हैं. इसमें जहां उम्मीदवार व पार्टी कार्यकर्ताओं को समय की बचत होगी, वहीं भाग-दौड़ से भी निजात मिलेगी.
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को समाधान एप के विषय में बताते हुए कहा कि चुुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यों का निरंतर निष्पक्ष व स्वतंत्र निष्पादन के लिए लांच किये गये समाधान एप से राजनीतिक दलों की शिकायत की मॉनिटरिंग की जायेगी. उम्मीदवार अथवा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों चीफ इलेक्शन कमिश्नर से लेकर जिला प्रशासन से शिकायत कर सकते हैं. राजनीतिक दलों और मतदाताओं की सभी समस्याएं अब ऑनलाइन ही निबटारा किया जायेगा.
मौके पर उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को देश में चल रहे नैतिक मतदान अभियान के विषय में बताते हुए कहा कि इस चुनाव को शराब, पैसा व भ्रष्टाचार रहित बनाने का अपने स्तर पर पूर्ण प्रयास किया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों को पोलिंग बूथ से 200 मीटर की दूरी पर अपने प्रचार कैंप लगायें. लाउड स्पीकर एक्ट के तहत सारी नियमों पर विशेष ध्यान दें. आदर्श आचार संहिता का पूर्ण पालन किया जाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement