28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान पदाधिकारियों को मिला प्रशिक्षण

खूंटी : लोकसभा चुनाव 2019 के सफल संचालन के लिए प्रशिक्षण कोषांग के तत्वावधान में लोयला इंटर कॉलेज खूंटी में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 726 द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गयी. साथ ही उनके अधिकार, कर्तव्यों व दायित्वों से अवगत कराया गया. इवीएम-वीवीपैट का प्रदर्शन […]

खूंटी : लोकसभा चुनाव 2019 के सफल संचालन के लिए प्रशिक्षण कोषांग के तत्वावधान में लोयला इंटर कॉलेज खूंटी में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 726 द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गयी. साथ ही उनके अधिकार, कर्तव्यों व दायित्वों से अवगत कराया गया.

इवीएम-वीवीपैट का प्रदर्शन व व्यावहारिक संचालन
प्रशिक्षण के दौरान इवीएम-वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया. जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने इवीएम-वीवीपैट की संपूर्ण व्यावहारिक जानकारी दी. उसके संचालन के विषय में बताते हुए वीवीपैट की बैटरी, मॉक पोल के पश्चात उसे सील करना तथा इसके प्रयोग पर विशेष रूप से ध्यान देने व अन्य मुख्य बिंदुओं पर विशेष जानकारी दी गयी.
इस दौरान बूथों के संचालन व मतदान की प्रक्रिया के संदर्भ में बताया गया. मतदान से पूर्व और मतदान के दौरान के विशिष्ट कार्यों के निष्पादन के तरीकों से विस्तार से समझाया गया. साथ ही मतदान से संबंधित विभिन्न प्रपत्रों को भरने के संबंध में द्वितीय पोलिंग पदाधिकारियों को अवगत कराया गया. प्रशिक्षण के दौरान मतदान के दिन मॉक पोल की प्रक्रिया की चर्चा करते हुए प्रपत्र 49 एमए, 17 सी तथा 49 एम के उपयोग के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी.
साथ ही प्रथम मतदान पदाधिकारी के अधिकार व जिम्मेदारियों को विस्तार से साझा किया गया. ताकि निर्वाचन के कार्यों में संभावित किसी प्रकार के व्यवधान से बचा जा सके. उक्त प्रशिक्षण शिविर कार्यपालक दंडाधिकारी कनक की मौजूदगी में संपन्न हुआ. मौके पर प्रशिक्षण शिविर में जिलास्तरीय मास्टर प्रदीप कुमार ओझा, विष्णुनंद तिवारी, अनूप मिश्रा, शुभनारायण झा, देवेंद्र गोप, अमरेश कुमार, नीरज कुमार, विभा कुमारी, सुनीता बैठा, रश्मि मिलानी बाखला मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें