प्रखंंडस्तरीय सरहुल महोत्सव संचालन समिति का गठन, शोभायात्रा आठ को
कर्रा : प्रखंडस्तरीय सरहुल महोत्सव को लेकर सोमवार को कोसांबी गांव के अखाड़ा में सरना जागृति व सरना विकास समिति की बैठक छुनकू संगा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसहमति से आठ अप्रैल को कर्रा सरना स्थल में धूमधाम प्रखंड स्तरीय सरहुल महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में समारोह के संचालन के लिए एक संचालन समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष अनूप कुजूर, उपाध्यक्ष अनिता होरो, सचिव अालोक तोपनो, उपसचिव एतवा होरो, कोषाध्यक्ष बिरसा धान, सह कोषाध्यक्ष पुष्पा तिर्की व संरक्षण मंडली में छुनकू मुंड़ा, चांदा पहान, सनिका संगा, भीमसेन लोहरा, बौना पहान, एतवा मुंडा, बसंत मुंडा, अजय खलखो, जयमंगल मुंडा, रंजन संगा, गुड़वा हेरेंज, रोजलो कच्छप, हरीष मुंडा को शामिल किया गया.
सरहुल शोभायात्रा में प्रखंड के सभी 178 गांवों के ग्रामीण, बुद्धिजीवी, समाजसेवी, पहान, पानी भरा व प्रकृति प्रेमियों से परंपरागत वेश-भूषा व ढोल-नगाड़ों के साथ भारी संख्या में आने की अपील की गयी है.