मैक्लुस्कीगंज : स्वतंत्रता सेनानी स्व भोला टानाभगत की 144वीं व स्व थोलवा टानाभगत की 124वीं जयंती स्वतंत्रता सेनानी स्मृति समिति निंद्रा कारिटांड़ के तत्वावधान में समारोह पूर्वक मनायी गयी. समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि डुमारो पंचायत के मुखिया विद्यानंद सिंह, विशिष्ट अतिथि डुमारो पंसस बैजनाथ मुंडा व टानाभगत विकास परिषद चतरा के उपाध्यक्ष भैरव टानाभगत ने संयुक्त रूप से नौ स्वतंत्रता सेनानी स्मारक बेदी स्थल पर माल्यार्पण व चरखा चिह्न ध्वज का झंडोत्तोलन कर तथा राष्ट्र गान गाकर किया गया. मुख्य अतिथि ने कहा कि देश के प्रति पूर्वजों के त्याग और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है.
हम उनके बताये मार्ग का अनुशरण कर ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि दे सकेंगे. इससे पूर्व टानाभगत समुदाय के नौ स्वतंत्रता सेनानी भोला टानाभगत, बिरसा टानाभगत, शनि टानाभगत, मकु टानाभगत, साधु टानाभगत, एतवा टानाभगत, ठीबरा टानाभगत, थोलवा टानाभगत, छोटया टानाभगत की स्मृति में टाना विधि आधारित कलश स्थापना व पूजन कार्य किया गया. समारोह का संचालन मुखदेव गोप व धन्यवाद ज्ञापन दिनेश टानाभगत ने किया.
इस अवसर पर हीरामणि भगत, बुधनी भगत, संजू भगत, चरितर टानाभगत, गोवर्धन टानाभगत, रमेश टानाभगत, लच्छु टानाभगत, शिव शंकर टानाभगत, देवंती भगत, पंचमी भगत, संपत्ति भगत, गोकुल गोप, मनोहर महतो, राम टानाभगत, ईश्वर टानाभगत, रुपेश गिरि, आदित्य गोप, रामभजन सिंह, रोहित यादव सहित बड़ी संख्या में टानाभगत समुदाय के स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन व ग्रामीण उपस्थित थे.