24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथी ने स्कूल की चहारदीवारी तोड़ी, चापानल को भी उखाड़ा

सोनाहातू : थाना के पूर्वी व मध्य क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. हाथियों ने बीती रात जाड़ेया गांव स्थित बिनोद बिहारी महतो उच्च विद्यालय में डेस्क, बेंच व दरवाजा को तोड़ कर बर्बाद कर दिया. वहीं राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जाड़ेया के चापानल को उखाड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. स्कूल के कमरे […]

सोनाहातू : थाना के पूर्वी व मध्य क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. हाथियों ने बीती रात जाड़ेया गांव स्थित बिनोद बिहारी महतो उच्च विद्यालय में डेस्क, बेंच व दरवाजा को तोड़ कर बर्बाद कर दिया. वहीं राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जाड़ेया के चापानल को उखाड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. स्कूल के कमरे के दरवाजे को तोड़ कर मध्याह्न भोजन के लिए रखा एक क्विंटल चावल व 40 किलो दाल खा गये.

विद्यालय के समीप स्थित बलराम महतो की खिड़की को तोड़ कर ड्रम, बक्सा, आलमिरा व 10 क्विंटल धान, तीन क्विंटल चावल और 80 किलो बादाम खा गये. हाथियों ने ज्ञानसागर आवासीय विद्यालय बांधडीह, सालसूद की चहारदीवारी को तोड़ कर व चापानल को क्षतिग्रस्त कर दिया है. वहीं पूर्वी क्षेत्र के सावडीह गांव में चतुर स्वांसी के घर को ध्वस्त कर दिया है.

मो करुणा देवी व रमेश चंद्र महतो का धान खा गये. जंगली हाथियों के हमले में बुद्धदेव महतो बाल-बाल बचे. हाथियों से हुए नुकसान की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि ब्रजकिशोर सिंह मानकी, आजसू के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद महतो आदि ने घटनास्थल पर पहुंच कर क्षतिपूर्ति वन विभाग से दिलाने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें