खलारी : धमधमिया बी टाइप शिव काली मंदिर परिसर में आयोजित श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ हवन पूर्णाहुति व भंडारा के साथ संपन्न हो गया. यह यज्ञ 11 फरवरी से चल रहा था. यज्ञ के पूरे अनुष्ठान में 15 यजमान शामिल हुए. मुख्य यजमान उमाकांत सिंह, अजय सिंह, शशि पांडेय, रामबदन राय, रविकांत चौरसिया, अनुज पांडेय, कर्मवीर प्रजापति, शिव चौधरी, महेंद्र यादव, सुधीर सिंह, प्रयाग पांडेय, सुशील श्रीवास्तव आदि सपत्नीक शामिल हुए.
यज्ञ श्री श्री उदय नारायण त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के निर्देशन में हुआ. जिसमें यज्ञ अनुष्ठान संपन्न कराने के लिए यज्ञाचार्य राजीव रंजन मिश्र व उनकी टीम शामिल थे. यज्ञ के अंतिम दिन हवन के साथ पूर्णाहुति हुआ. साथ ही महाभंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें आसपास के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए. यज्ञ में रोहिणी पीओ एम पी सिंह, पुरनाडीह पीओ डीके झा, मुखिया शुशीला देवी सहित मगध-आम्रपाली एरिया के महाप्रबंधक की पत्नी शामिल हुईं.
इस अवसर पर संगीता रानी तथा जयप्रकाश ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किया. यज्ञ को सफल बनाने में नेपाल सिंह, गोपाल सिंह, सुधीर सिंह, अवध बिहारी पांडेय, रामस्वरूप राम, आरपी वर्मा, संजय पांडेय, पयहारी भगत, प्रभु प्रसाद, केशव प्रजापति, अशोक सिंह, दीनू कर, बालमुकुंद पांडेय, भरत रजक, संजय कुमार, अभय कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा.