डकरा : बे-मौसम बारिश से एनके एरिया के सभी खुली खदानों में कोयला उत्पादन ठप हो गया है. शुक्रवार को सुबह शुरू हुई बारिश के कारण खदानों के हॉल रोड में फिसलन बढ़ गयी. जिसकी वजह से सुरक्षा को देखते हुए खदान के भीतर सभी तरह के बड़े वाहन व मशीनों का मूवमेंट रोक दिया गया है.
मशीनों का मूवमेंट रुकने से आज 80 प्रतिशत तक काम प्रभावित रहा. अगले दिन भी मौसम खुलने का आसार नहीं दिख रहा है, जिस कारण प्रबंधन की चिंता बढ़ गयी है. एरिया को उत्पादन लक्ष्य पूरा करने के लिए प्रतिदिन लगभग 35 हजार टन कोयला निकालना है. एनके टीम को प्रोत्साहित करने के लिए सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह गुरुवार को डकरा पहुंचे थे व अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये थे.
सीएमडी के निर्देश पर शुक्रवार सुबह से काम होना था, लेकिन बारिश से पूरी गतिविधि ठप हो गयी. उत्पादन महीने में लगतार 48 घंटा खदानों का काम प्रभावित होने से टीम मायूस है.