खूंटी : मुरहू थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से गुरुवार को एक युवती समेत दो व्यक्तियों का शव बरामद हुआ है. पहला शव मुरहू थाना क्षेत्र के भोंडा डैम के समीप से बोरे में बंद एक अज्ञात युवती का बरामद हुआ है. युवती की उम्र लगभग 18 वर्ष बतायी जा रही है. उसकी हत्या तेज धारदार हथियार से की गयी है. शव को छिपाने की नियत से डैम के पास लाकर फेंक दिया गया है. घटना छह फरवरी की बतायी जाती है. दूसरा शव मुरहू थाना क्षेत्र के ही हेसेल गांव के समीप से बरामद हुआ है.
उसकी हत्या पत्थर से वार कर की गयी है. मृतक की पहचान 35 वर्षीय मोहन सुरीन के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार मृतक लिलिकोटो का रहनेवाला है. वह पिछले कुछ दिनों से अपने ससुराल हेसेल गांव में रह रहा था. छह फरवरी की शाम गांव के ही दो व्यक्ति उसे बहला-फुसला कर अपने साथ गांव के बाहर ले गये और पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी.
घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हैं. पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि खबर लिखे जाने तक हत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी थी़ पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है़.