Advertisement
खूंटी : भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, अपराधी देर रात घर में घुसे और सिर में मार दी गोली
खूंटी : जिले के सायको व मुरहू थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दो लोगों की हत्या कर दी. पहली घटना सायको थाना क्षेत्र के बुरूडीह गांव की है. अपराधियों ने राशन डीलर युगल पूर्ति की 16 नवंबर की देर रात घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी. वह भाजपा से जुड़े हुए थे़ बताया […]
खूंटी : जिले के सायको व मुरहू थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दो लोगों की हत्या कर दी. पहली घटना सायको थाना क्षेत्र के बुरूडीह गांव की है. अपराधियों ने राशन डीलर युगल पूर्ति की 16 नवंबर की देर रात घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी. वह भाजपा से जुड़े हुए थे़ बताया गया कि युगल पूर्ति घर में सोये हुए थे़ देर रात तीन अपराधी उनके घर में घुसे व उनके सिर में गोली मार दी़ जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
घटना की जानकारी मिलने पर शुक्रवार अहले सुबह गांव पहुंची पुुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. दोपहर में एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, एएसपी अभियान अनुराग राज, एसडीपीओ कुलदीप कुमार भी बुरूडीह पहुंचे़ मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिया. जानकारी के अनुसार युगल पूर्ति की जन वितरण प्रणाली की दुकान से उग्रवादी अक्सर चावल ले जाते थे़. उन्हें कई बार धमकी भी मिली थी़ पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
राज मिस्त्री की धारदार हथियार से हत्या
पुलिस ने मुरहू के दुलुआ पहाड़ी के समीप से रनिया प्रखंड के हुतुकचुआ गांव निवासी टुकलू मांझी का शव बरामद किया. वह कुंजला में किराये के घर में रहकर राज मिस्त्री का काम करता था़ पुलिस के अनुसार वह चार दिन से लापता था़ उसकी हत्या धारदार हथियार से वार कर की गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement